ईद से पहले दिल्ली में शख्स की चाकू गोदकर हत्या, न्यू उस्मानपुर थाने से 500 मीटर की दूरी पर दिया घटना को अंजाम
पूर्वी दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। न्यू उस्मानपुर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने न्यू उस्मानपुर थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बेखाैफ बदमाश फरार हो गए।
थाने के पास हत्या होने से पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। थाने के आसपास भी लोग दिन में सुरक्षित नहीं है। मृतक की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है। न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने हत्या की धारा में प्राथमिकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
चार दिन पहले ही अजमेर से आया था
दिलशाद अपने परिवार के साथ बुलंद मस्जिद क्षेत्र में रहता था। परिवार में पिता, मां, तीन भाई समेत कई सदस्य हैं। वह अजमेर में खिलौने बेचने का काम करता है। परिवार ने बताया कि वह चार दिन पहले ही अजमेर से घर आया था। शनिवार दोपहर को वह घर से यह कहकर निकला था कि पुरानी दिल्ली से ईद की खरीदारी करने जा रहा है।
डीडीए के खाली ग्राउंड में युवक पर चाकू से वार
शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क स्थित डीडीए के खाली ग्राउंड में एक युवक पर चाकू से वार किए गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि फरवरी 2024 में थाने के पास डीडीए के पार्क में बदमाशों ने मयंक नाम के युवक की हत्या की थी।
ग्राउंड में बैठकर लोग करते थे नशा
आरोप लगाया कि पार्क व डीडीए के ग्राउंड में बैठकर लोग नशा करते हैं और उसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं। कई बार पुलिस को मौखिक शिकायत की गई है। आरोप लगाया पुलिस की मिलीभग से सारे काम होते हैं। थाने के पास वारदात होने से यह साफ पता चलता है बदमाशों में पुलिस का जरा भी डर नहीं है।
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। उनके पकड़े जाने के बाद ही हत्या की सही वजह का पता चलेगा। थाने में जनसुवाई भी होती है, कई बार आरडब्ल्यूए के साथ बैठक हुई। कभी नशे की बिक्री को लेकर कई शिकायत नहीं आई। - आशीष मिश्रा, जिला पुलिस उपायुक्त उत्तर पूर्वी जिला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।