Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: पटपड़गंज में संदिग्ध हालत में एक घरेलू सहायिका तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, परिजनों का हत्या का आरोप

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:20 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में एक घरेलू सहायिका की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। युवती के स्वजन का आरोप है कि यौन शोषण के बाद जान से मारने के लिए उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंका गया है। स्वजन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन भी किया है। मधु विहार थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कार ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, कारोबारी की फ्लाईओवर से गिरकर मौत

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पटपड़गंज स्थित वरदान अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में एक घरेलू सहायिका तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। गंभीर हालत में 18 वर्षीय सहायिका को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे जीटीबी रेफर कर दिया। हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के स्वजन का आरोप है कि यौन शोषण के बाद जान से मारने के लिए उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंका गया है। स्वजन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन भी किया है। मधु विहार थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित अपने परिवार के साथ मंडावली थाना क्षेत्र में रहती है। परिवार में मां, बहन व एक भाई है।

    आशा पिछले करीब एक साल से वरदान अपार्टमेंट में एक घर में घरेलू सहायिका का काम कर रही थी। बुधवार शाम को वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि एलबीएस अस्पताल से सूचना मिली थी कि घायल हालत में एक युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती के सिर व अन्य जगह चोट लगी है। उसका बयान अभी नहीं हो पाया है।

    मकान मालकिन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चोरी करते हुए घरेलू सहायिका पकड़ी गई थी। उसने उसे डांटा तो वह तीसरी मंजिल के किचन की खिड़की से नीचे कूद गई। हादसे के वक्त घर में तीन महिलाएं मौजूद थी। घायल युवती के होश में आने का पुलिस इंतजार कर रही है।