Delhi News: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने चार लोगों को टक्कर मारी, एक की मौके पर ही मौत
दक्षिणी दिल्ली के ओखला टैंक बस स्टैंड के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने चार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक की गति तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा था। दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ओखला टैंक बस स्टैंड के पास सोमवार को गैस सिलेंडर से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर चार लोगों को टक्कर मार दी। चारों घायलों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।
वहीं बाकी के तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद मौके से ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने अपोलो लाल बत्ती के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक ने पहले बाइक को मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 10.45 को सरिता विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि ओखला टैंक बस स्टैंड के पास आश्रम की तरफ से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक ने पहले एक बाइक में और फिर तीन राहगीरों को टक्कर मार दी। चारों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दक्षिणपुरी, अंबेडकर नगर निवासी 36 वर्षीय सब्बीर की मौत हो गई। वह बाइक पर था। दुर्घटना में घायल हाजी कॉलोनी, गफ्फार मंजिल, जामिया नगर निवासी मोहम्मद शानूर के सिर में, संजय कालोनी, ओखला निवासी सुरेश के सिर और पैर में , जबकि ओखला फेज-दो निवासी बुजुर्ग बिबती देवी के सिर में गंभीर चोट लगी है।
ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया
इस दौरान दुर्घटना कर ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अपोलो अस्पताल की लालबत्ती के पास उसे पकड़ लिया। ट्रक चालक हनुमान नगर, जिला सीतामढ़ी, बिहार निवासी ब्रह्मदेव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ट्रक की रफ्तार ज्यादा थी। चालक एक वाहन को ओवरटेक करने लगा। इस दौरान वह ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया। क्राइम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।