Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: दिल्ली में दिखा रफ्तार का कहर, फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कार ने कुचला

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 02:55 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। पुलिस के मुताबिक मृतक शख्स मजदूर था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कार ने कुचला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कुचल दिया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब दो बजे के करीब घटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक घटना में जान गंवाने वाला शख्स मजदूर था और वह फुटपाथ पर ही सोता था। मृतक की पहचान सोनू के तौर पर हुई है। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    मारुति नेक्सा डिवाइडर पर चढ़ी थी

    पुलिस ने बताया कि गांधी नगर पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई, जिसमें बताया कि मदर डेयरी के निकट पुस्ता रोड के फुटपाथ पर मारुति कार चालक ने 2-3 लोगों पर कार चढ़ा दी। मौके पर पहुंचने पर देखा कि मारुति नेक्सा डिवाइडर पर चढ़ी हुई थी। इसमें दो लोग घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल स्वामी दयानंद अस्पताल ले जाया गया। 

    आरोपी कार चालक को किया गिरफ्तार

    कार चालक राहुल कुमार मौके पर ही मौजूद था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह दिल्ली के शास्त्री नगर का रहनेवाला है। मृतक की पहचान सोनू के तौर पर हुई है जो लखनऊ का रहनेवाला है। वहीं एक और शख्स की पहचान मोहम्मद इस्लाम के तौर पर हुई है जो दिल्ली के सुंदर नगर का रहनेवाला है। सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: हाशिम बाबा गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में दोनों को पैर में लगी गोली