Delhi News: हाई टेंशन बिजली के तार से लगी आग की चपेट में आए दो भाई, एक बच्चे की मौत
दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक घर में हाईटेंशन तार से आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चे झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना लक्ष्मी पार्क की है जहां घर के ऊपर से गुजर रहे हाई-टेंशन तार से यह दुर्घटना हुई।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। निहाल विहार के लक्ष्मी पार्क में बिजली के हाई टेंशन तार से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर दस और आठ साल के दो बच्चे (सगे भाई) झुलस गए। इलाज के लिए दोनों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि बुधवार शाम 6.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बजे निहाल विहार के लक्ष्मी पार्क में आग लग गई है। घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिलने पर तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि घर के ऊपर से हाई-टेंशन बिजली के तार गुजर रहे थे बिजली के संपर्क में आने के कारण यह दुर्घटना हुई।
फायर टेंडर भी तुरंत मौके पर पहुंच गया
फायर टेंडर भी तुरंत मौके पर पहुंच गया। कोई बड़ी आग लगने की सूचना नहीं मिली। घटना में प्रदीप नाम के युवक के 10 और आठ साल के दो नाबालिग बेटे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।