मां-बेटे की मौत से सहम उठा पूरा इलाका, दिल्ली में LG आवास के पास हुआ था दर्दनाक हादसा
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एलजी आवास के पास निर्माणाधीन साइट पर दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला और उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बचाव दल के देरी से पहुंचने पर नाराजगी जताई है और अवैध निर्माण का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के सिविल लाइंस इलाके में वर्षा के दौरान एलजी आवास के पास स्थित कोर्ट रोड पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन साइट की खोदाई के दौरान सहगल कॉलोनी की पुरानी दीवार भरभराकर दो कोठियों पर आकर गिरी।
इसमें वहां काम कर रहे चार श्रमिक दब गए। मलबे से चारों को निकालकर अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया, जहां मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, मृतकों की पहचान धर्मपुरा, छतरपुर, मध्य प्रदेश की मीरा व उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है। मीरा का बड़ा बेटा दशरथ और एक अन्य श्रमिक नन्हें की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि सहगल कॉलोनी में एक दीवार गिर गई है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उस समय तेज वर्षा हो रही थी। लोगों की मदद से चारों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया गया कि करीब 65 साल पुरानी सहगल कॉलोनी में बड़ी-बड़ी महज 10 ही कोठियां हैं। सहगल कॉलोनी सीएम और एलजी हाउस के ठीक पीछे है। कॉलोनी के चारों ओर करीब 15 फीट ऊंची दीवार है, जो करीब दो सौ मीटर लंबी है।
जांच के दौरान पता चला है कि कॉलोनी के पूर्वी ओर 7 कोर्ट रोड पर दीवार से सटकर ढाई हजार गज से बड़ी एक साइट के निर्माण का काम चल रहा है। उसमें पिछले कई दिनों से खोदाई चल रही है।
सहगल कॉलोनी में अतुल सहगल नामक व्यक्ति की कोठी नंबर-1 में भी निर्माण का काम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है। उसके निर्माण के लिए ठेकेदार ने मध्य प्रदेश से श्रमिक बुलाए हुए थे। कॉलोनी की दीवार से लगकर श्रमिकों ने अस्थायी ठिकाना बना रखा था।
कोर्ट रोड वाली साइट में चल रही खोदाई के कारण वहां पानी भरा और सहगल कॉलोनी की दीवार निर्माणाधीन कोठी नंबर-1 के अलावा कोठी नंबर-7 पर जा गिरी। कोठी नंबर-1 की झुग्गी में रह रहे चार श्रमिक दीवार के मलबे के नीचे दब गए। वर्षा की वजह से सभी झुग्गी में मौजूद थे।
बाकी श्रमिकों का कहना था कि मीरा अपने पति जोगी व दो बेटे गणपत व दशरथ के साथ पिछले 15 दिनों से झुग्गी में रह रही थी। जोगी उस समय किसी काम से बाहर गया था जबकि उसके बेटे व पत्नी मौजूद थे। मीरा व गणपत की मौत हो गई जबकि दशरथ बुरी तरह जख्मी हो गया। नन्हें भी इनके ही गांव का रहने वाला है। दीवार गिरने से कोठी नंबर-7 को भी काफी क्षति पहुंची है।
गनीमत यह रही है कि वहां कोई घायल नहीं हुआ। कोठी के मालिक दीपक खन्ना ने बताया है कि कोर्ट रोड पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है।
बचाव दल के देरी से लोगों को नाराजगी
सहगल कॉलोनी बसाने वाले परिवार के गौतम सहगल ने बताया कि उनकी कॉलोनी में महज दस ही कोठियां हैं। कॉल करने के बाद बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस तो अपने समय पर पहुंच गई। बार-बार एनडीआरएफ, डीडीएमए, फायर, एंबुलेंस को कॉल की गई। कोई भी वहां नहीं पहुंचा। दोपहर करीब एक बजे के बाद बचाव दल पहुंचा। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है।
उनका कहना था कि कोर्ट रोड पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के लिए वहां पर अवैध रूप से कई पेड़ों को भी काट दिया गया। यह सब वहां हो रहा है, जहां से चंद कदमों की दूरी पर दिल्ली की सीएम और एलजी रहते हैं। स्थानीय लोगों ने मामले की जांच कराने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।