Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: नजफगढ़ इलाके में 15 दिन यातायात रहेगा प्रभावित, फिरनी रोड पर काम होने के चलते जारी हुई एडवाइजरी

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 11:11 PM (IST)

    Delhi Traffic लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी PWD) द्वारा चल रहे काम के कारण बहादुरगढ़ से नांगलोई की ओर जाने वाले मार्ग में नजफगढ़ के फिरनी रोड पर लगभग 15 दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया है कि जाम की स्थिति कहां बनेगी।

    Hero Image
    नजफगढ़ इलाके में 15 दिन यातायात रहेगा प्रभावित, फिरनी रोड पर काम होने के चलते जारी हुई एडवाइजरी

    नई दिल्ली, पीटीआई। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी, PWD) द्वारा चल रहे काम के कारण बहादुरगढ़ से नांगलोई की ओर जाने वाले मार्ग में नजफगढ़ के फिरनी रोड पर लगभग 15 दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया है कि जाम की स्थिति कहां बनेगी। भीड़भाड़ से बचने के लिए यात्रियों इसके अनुसार ही योजना बनाने की सलाह दी है।

    ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पीक आवर्स के दौरान, पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे काम के कारण बहादुरगढ़ बस स्टैंड से नांगलोई की ओर जाने वाले मार्ग में फिरनी रोड, नजफगढ़ पर लगभग 10-15 दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है।