Delhi: नजफगढ़ इलाके में 15 दिन यातायात रहेगा प्रभावित, फिरनी रोड पर काम होने के चलते जारी हुई एडवाइजरी
Delhi Traffic लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी PWD) द्वारा चल रहे काम के कारण बहादुरगढ़ से नांगलोई की ओर जाने वाले मार्ग में नजफगढ़ के फिरनी रोड पर लगभग 15 दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया है कि जाम की स्थिति कहां बनेगी।

नई दिल्ली, पीटीआई। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी, PWD) द्वारा चल रहे काम के कारण बहादुरगढ़ से नांगलोई की ओर जाने वाले मार्ग में नजफगढ़ के फिरनी रोड पर लगभग 15 दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया है कि जाम की स्थिति कहां बनेगी। भीड़भाड़ से बचने के लिए यात्रियों इसके अनुसार ही योजना बनाने की सलाह दी है।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पीक आवर्स के दौरान, पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे काम के कारण बहादुरगढ़ बस स्टैंड से नांगलोई की ओर जाने वाले मार्ग में फिरनी रोड, नजफगढ़ पर लगभग 10-15 दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।