Delhi Traffic Signal: दिल्ली के इस इलाके से हटाया जाएगा ट्रैफिक सिग्नल, लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा
Delhi Traffic Police विकास मार्ग पर लगने वाले जाम से यात्रियों को जल्द ही निजात मिलेगी। लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन से कड़कड़ी मोड़ क्षेत्र के बीच करीब 2.5 किमी लंबे मार्ग पर निर्माण विहार व प्रीत विहार ट्रैफिक सिग्नल को खत्म कर यू-टर्न बनाए जाएंगे। इसके हो जाने के बाद वाहनों का जाम नहीं लगेगा और यातायात सुचारू रूप से चलेगा।

अजय राय, नई दिल्ली। विकास मार्ग से जाम समाप्त करने और सुरक्षित यातायात के लिए लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन (laxmi nagar metro station) क्षेत्र से कड़कड़ी मोड़ क्षेत्र के बीच दिल्ली मेट्रो लाइन (Delhi metro line) के नीचे करीब 2.5 किमी लंबे मार्ग पर निर्माण विहार व प्रीत विहार ट्रैफिक सिग्नल को खत्म करने की तैयारी है।
तीन लेन के इस मार्ग पर प्रतिदिन खरीददारी के लिए आने वाले हजारों लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए उपलब्ध सीमित स्थान के कारण वाहन मुख्य मार्ग पर ही पार्क कर दिए जाते हैं, जिससे यातायात आवागमन प्रभावित रहता है।
विभाग जल्द ही परीक्षण करेगा शुरू
साथ ही कुछ-कुछ सौ मीटर दूरी पर ही ट्रैफिक सिग्नल्स के कारण रुके वाहन यातायात प्रवाह को बाधित करते रहते हैं, जो व्यस्त समय में भीषण जाम में परिवर्तित हो जाता है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को इसकी योजना साझा की गई, विभाग जल्द ही इसपर परीक्षण शुरू करेगा।
अगस्त व नवंबर माह में यातायात पुलिस (Delhi traffic police) उपायुक्त सहित सहायक आयुक्त पुलिस व यातायात निरीक्षक के साथ विकास मार्ग पर साझा निरीक्षण करने के बाद इस योजना को पीडब्ल्यूडी से साझा किया गया है। इस मार्ग पर अनेक आवासीय क्षेत्र होने के साथ कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर से संबंधित काफी दुकानें हैं।
अशोक नगर के पास सड़क पर वाहनों की मरम्मत के कारण लगता है जाम। जागरण
यहां विभिन्न कंपनियों को शोरूम, माल, मेट्रो स्टेशन, सरकारी कार्यालय आदि हैं। यहां हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन खरीदारी के लिए आते हैं। यह मार्ग पूर्वी दिल्ली के महत्वपूर्ण भागों को दिल्ली के मध्य भाग से जोड़ता है। इसमें बीच-बीच में कई मार्ग भी जुड़ते हैं।
सड़क दुर्घटनाओं के साथ अपराध की घटनाओं में भी होता है इजाफा
इसलिए यातायात का दबाव इस मार्ग पर काफी रहता है। इस मार्ग पर दिनभर लगने वाले जाम के कारण समय, ईंधन बर्बाद होने के साथ प्रदूषण भी बढ़ता है। सड़क दुर्घटनाएं और अपराध की घटनाएं भी होती हैं।
योजना के तहत इस मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल वाले तीराहे व चौराहों को बंद कर बीच बीच में यूटर्न बनाया जाएगा। यूटर्न के कारण वाहनों का जाम न लगे, इसके लिए हर यूटर्न के पास आफसेट यानी यूटर्न से पहले सेंट्रल वर्ज से रोड पर तीन से चार फीट करीब 20-30 मीटर हिस्सा को बैरिकेट किया जाएगा।
इससे सीधे निकलने वाले वाहन यू-टर्न ले रहे वाहनों में मिलेंगे नहीं। इससे यू-टर्न के लिए वाहनों को जगह मिल जाएगी। ये यू-टर्न बंद किए गए डिवाइडर से लगभग 150 आगे और पीछे बनाने की योजना है। इससे आसपास के इलाके में जाने वाले वाहन चालकों को भी सुविधा होगी और याायात रूकेगा नहीं।
सोनिया विहार में सिंगल पुश्ता रोड पर दोनों तरफ से चलते हैं वाहन।जागरण
इन सभी यूटर्न पर ऊंचाई नियंत्रण उपकरण भी लगाया जाएगा ताकि बड़े वाहन इसमें प्रवेश न करें। सुरक्षित यातायात के लिए यहां पर्याप्त मात्रा में सड़क सुरक्षा उपकरण जैसे, रिफ्लैक्टर्स, ब्लिंकर्स, संकेतक, पेंट मार्किंग, गति नियंत्रक की व्यवस्था की जाएगी। यह प्रस्ताव एनजीओ गुरू हनुमान सोसाइटी ऑफ भारत ने तैयार किया है।
एनजीओ के महासचिव अतुल रणजीत कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत पांच ट्रैफिक सिग्नल को खत्म करना है। फिलहाल इसे पहले चरण में दो ट्रैफिक सिग्नल खत्म करने की तैयारी है। इससे विकास मार्ग पर प्रतिदिन के जाम से राहत पाने में मदद मिलेगी।
पूर्वी रेंज जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रावल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है। प्रीत विहार और निर्माण विहार की लाल बत्ती खत्म कर दी जाएगी, उनकी जगह दो यू-टर्न बनाएं जाएंगे। कड़कड़ी मोड़ के बाद लक्ष्मी नगर लाल बत्ती पड़ेगी। जाम खत्म करने के लिए यह कवायद की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।