नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़, रिंग रोड पर लगा लंबा जाम
नए साल का पहला मंगलवार होने के कारण यमुना बाज़ार के हनुमान मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रही, जिसके चलते वहां पैदल चलने वालों की संख्या रोजाना के मुकाबले अधिक रही।
नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2019 के पहले ही दिन दिल्ली के साथ एनसीआर भी भीषण ट्रैफिक जाम से जूझता नजर आया। ज्यादातर लोग अपनी गाड़ियों में सवार होकर मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे जगह-जगह जाम लग गया। खासकर रिंग रोड पर यातायात की ज्यादा समस्या पेश आई। आश्रम से मूलचंद तो वहीं यमुना बाज़ार इलाके में मंगलवार को ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
नए साल का पहला मंगलवार होने के कारण यमुना बाज़ार के हनुमान मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रही, जिसके चलते वहां पैदल चलने वालों की संख्या रोजाना के मुकाबले अधिक रही।
सड़कों पर पार्क थी गाड़ियां
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जो लोग अपनी गाड़ियों से मंदिर पहुंचे थे, उन्होंने गाड़ियां सड़कों पर ही पार्क कर दी, जिसके चलते वहां ट्रैफिक रेंग रेंग कर चला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।