Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृपया ध्यान दें! नोएडा में आज ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं प्रयोग

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 11:15 AM (IST)

    Noida News नोएडा में डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। यातायात दबाव की स्थिति मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को लेकर डायवर्जन प्लान लागू किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि यातायात पुलिस ने शुक्रवार को दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर 95 नोएडा पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को लेकर डायवर्जन प्लान लागू किया है।

    बता दें कि आवश्यकता पड़ने पर यातायात डायवर्जन रहेगा। चालक असुविधा से बचने को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

    • दिल्ली होकर अन्यत्र जाने वाले वाहन नोएडा/ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे/यमुना एक्सप्रेसवे से जीरो प्वाइंट से परीचौक से करबा कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर जा सकेंगे।
    • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से गोशाला गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
    • कालिंदी कुंज दिल्ली की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 37 से अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर होकर जा सकेगा।
    • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सेक्टर 37 से अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक से जा सकेगा।
    • नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-04 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर नोएडा से ग्रेनो की ओर आने वाले मार्ग पर डीएनडी, फिल्मसिटी फ्लाईओवर के पास यातायात दबाव होने की स्थिति में सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से सेक्टर 15 गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकेगा।

    यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

    • कार्यक्रम में आने वाले सभी यात्री बसों की पार्किंग डीएनडी टोल के पास बांई ओर मार्ग के किनारे होगी।
    • कार्यक्रम में परीचौक, सेक्टर 37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्ररेणा स्थल के गेट नंबर एक व दो के अन्दर होगी।
    • दिल्ली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग फिल्मसिटी के अन्दर बनी मल्टीलेवल पार्किंग सेक्टर 16ए में होगी।
    • कालिन्दी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग सैक्टर 95 गंदानाला के पास बनी दलित प्ररेणा स्थल पार्किंग की अंडरग्राउंड पार्किंग में होगी।

    यह भी पढ़ें- चौंका देगी ट्रिपल मर्डर की वजह, मां-बाप और बहन का बारी-बारी से रेता गला; फिर लाशों के पास आधे घंटे तक रहा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें