Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवाले ध्यान दें! समय से पहुंचना है ऑफिस तो घर से निकले जल्दी; पुलिस ने इस लेन को किया बंद

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:08 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में कांवड़ यात्रा के कारण कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर नोएडा जाने वाली एक लेन को बंद कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है जैसे कि आश्रम मार्ग और बदरपुर बॉर्डर का उपयोग करें। यह व्यवस्था 23 जुलाई तक रहेगी।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जाम से बचने की सलाह दी।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। अगर आप कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा या फरीदाबाद की ओर आफिस जाते हैं तो दो-तीन दिन घर से थोड़ा जल्दी निकलें। दरअसल, कांवड़ यात्रा के चलते कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर जाने वाली एक लेन को पुलिस ने एहतियातन बंद कर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग से भी कांवड़ियों को गुजारा जा रहा है। इस कारण इन रास्तों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। सोमवार को सप्ताह का पहला कार्य दिवस होने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है।

    सावन मास में कांवड़ियां हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं। 23 जुलाई को भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक होगा। ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को सुरक्षित निकालने के लिए यातायात पुलिस ने कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाले एक रास्ते को 23 जुलाई तक बंद कर रखा है।

    इसी तरह कालिंदी कुंज से फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर भी अलग लेन बनाकर कांवड़ियों को निकाला जा रहा है। बुधवार को जलाभिषेक होना है। ऐसे में बड़ी संख्या में कांवड़िया जल लेकर लौट रहे हैं। इस कारण 23 जुलाई दोपहर बाद यहां स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

    दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जाम से बचने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्गों को इस्तेमाल करने की सलाह दी है। नोएडा से दिल्ली आने जाने के लिए कालिंदी कुंज रोड के बजाए आश्रम मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

    हालांकि इमरजेंसी गाड़ियां जैसे एंबुलेंस, फायर बिग्रेड और दिल्ली पुलिस की गाड़ियों की जाने की अनुमति होगी। वहीं फरीदाबाद से नोएडा आने वाले वाहन चालकों को भी जाम से बचने के लिए मुंबई एक्सप्रेस वे (आगरा कैनाल रोड) की बजाय बदरपुर बार्डर से होकर आने की सलाह दी गई है।

    यह भी पढ़ें- कांवड़ियों को गंगा जल से भरी डोलची और जूट बैग वितरित करेगी दिल्ली सरकार, CM ने शिविरों का किया दौरा