Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 की बैठक को लेकर प्रभावित रहा यातायात, दिल्ली के कई इलाकों में लगा जाम

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 03:55 PM (IST)

    शुक्रवार को दिल्ली में G20 की बैठक में भाग लेने वाले तमाम देशों को प्रतिनिधियों के आने-जाने के लिए विशेष इंतजाम किया गया था जिसको लेकर दिल्ली की सड़कों पर यातायात को प्रभावित रहा। इस वजह से पीक ऑवर से में दिल्ली की सड़कों पर जाम लगा रहा।

    Hero Image
    G20 की बैठक को लेकर प्रभावित रहा यातायात, दिल्ली के कई इलाकों में लगा जाम।

    नई दिल्ली, पीटीआई। राष्ट्रीय राजधानी में जी 20 की बैठक में भाग लेने वाले गणमान्य प्रतिनिधियों के आने-जाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसके चलते कई सड़कों पर यातायात को प्रभावित रहा तो कई सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम की जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी की खबर के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बरार स्क्वायर से मोती नगर, पंजाबी बाग से राजा गार्डन, राजीव चौक, इंद्रलोक और मुनिरका के बीच कुछ और इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।

    उन्होंने कहा कि जी 20 बैठक के गणमान्य व्यक्तियों के लिए कई मार्ग बनाए गए हैं ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

    पीक ऑवर में मिली जाम की सूचना: अधिकारी

    एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने कहा, "पीक ऑवर की भीड़ के कारण पंजाबी बाग, राजीव चौक और शहर के अन्य हिस्सों से भी ट्रैफिक जाम की सूचना मिली थी। हालांकि, मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने और वाहनों की आवाजाही को सुनिश्चित करने में कामयाबी हासिल की।"

    लोगों को ऑफिस पहुंचने में हुई देर

    एक यात्री का कहना है कि धौला कुआं में यातायात सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां कुछ देर के लिए वाहन पूरी तरह से जम गए। वहीं, दूसरे यात्री ने कहा, "मुझे अपने कार्यालय के लिए देर हो रही थी। मैं द्वारका में अपने घर से अपने सामान्य समय पर निकला था, लेकिन मुझे इस रास्ते से गुजरने में 20 मिनट लग गए। सभी वाहन कछुआ गति से चल रहे थे।"