Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में रविवार को इन रास्तों पर जानें से बचें, पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 20 Apr 2024 08:51 PM (IST)

    भारत मंडपम में रविवार को भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या मे लोगों के एकत्र होने की उम्मीद हैं। इसको देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। प्रगति मैदान के आसपास सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कई रास्तों को बंद किया जाएगा और कई मार्गों पर डायवर्जन रहेंगे।

    Hero Image
    दिल्ली में रविवार को इन रास्तों पर जानें से बचें।

    जागरण संवाददाता,नई दिल्ली। भारत मंडपम में रविवार को भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या मे लोगों के एकत्र होने की उम्मीद हैं। जिसके चलते भारत मंडपम के आसपास की सड़कों पर जाम की स्थिति बन सकती है। इसको देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन

    प्रगति मैदान के आसपास सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित उपाय किए गए है।

    - भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं है।

    - उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और चालानी कार्यवाही की जाएगी। टो किये गए वाहनों को भेरो मंदिर, भैरो मार्ग के सामने ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।

    आवश्यकता होने पर ये होंगे डायवर्जन पाइंट

    - पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रासिंग शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रासिंग

    - डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रासिंग

    - पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रासिंग

    - क्यू-प्वाइंट

    इन मार्गों पर जाने से बचें

    - भैरों मार्ग

    - पुराना किला रोड

    - मथुरा रोड डब्ल्यू-प्वाइंट से भैरों रोड क्रॉसिंग तक

    यातायात पुलिस ने इन मार्गों पर जाने से बचने और अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है। साथ ही आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों की ओर जाने वाले वाहन चालकों को पर्याप्त समय रखते हुए यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।

    ये भी पढ़ें- 'केजरीवाल को खाने में पराठा, समोसा, पकौड़ा, भुजिया...', तिहाड़ जेल प्रशासन ने डाइट को लेकर LG को सौंपी रिपोर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner