Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, डांडिया महोत्सव के चलते रहेगा रूट डायवर्जन; इन वैकल्पिक मार्गों से ही जाएं

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 10:40 PM (IST)

    दिल्ली के नार्थ कैंपस में डांडिया महोत्सव के आयोजन के कारण ट्रैफिक जाम की आशंका है जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों को कुछ मार्गों से बचने और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त राम कृष्ण आश्रम में दुर्गा पूजा के दौरान भी यातायात प्रभावित रहने की संभावना है।

    Hero Image
    डांडिया महोत्सव के चलते यातायात रहेगा बाधित, एडवाइजरी जारी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय, नार्थ कैंपस के रग्बी सेवन ग्राउंड में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है।

    इस आयोजन के चलते रविवार को नार्थ कैंपस और उसके आसपास पैदल यात्रियों की भीड़ और ट्रैफिक जाम होने की संभावना है। इसके लिए ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई है।

    यातायात पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे महोत्सव के समय छत्र मार्ग, यूनिवर्सिटी मार्ग, सुधीर बोस मार्ग और गुरु तेग बहादुर मार्ग से बचें। इस दौरान जीसी नारंग मार्ग आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोत्सव वाले रास्तों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। विजिटर्स केवल निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग कर सकेंगे। आयोजन के चलते सेंट स्टीफेंस काॅलेज रेड लाइट, हिंदू काॅलेज रेड लाइट, क्रांति चौक, पटेल चौक, माॅल रोड (दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ने वाले रास्ते) को डायवर्ट किया गया है।

    सुझाए गए वैकल्पिक मार्ग

    • माॅल रोड से छत्र मार्ग की ओर ट्रैफिक (खालसा काॅलेज रेड लाइट) गुरु तेग बहादुर मार्ग।
    • जीटीबी मार्ग और विजय नगर से ट्रैफिक (पटेल चौक से डायवर्ट होगा) गुरु तेग बहादुर मार्ग (सुधीर बोस मार्ग) संत किरपाल सिंह मार्ग।
    • एमसीडी चौक, मलकगंज और बोन्टा पार्क से ट्रैफिक (सेंट स्टीफेंस रेड लाइट से डायवर्ट होगा) क्रांति चौक से गुरु तेग बहादुर मार्ग।

    पांच दिन राम कृष्ण आश्रम पर यातायात रहेगा बाधित

    आरके मार्ग स्थित राम कृष्ण आश्रम में दुर्गा पूजा के दौरान 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक आयोजन स्थल और उसके आसपास भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की संभावना है।

    इसके लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर चेम्सफोर्ड रोड, बसंत लेन, पंचकुइया रोड और आर.के. मार्ग और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले आस-पास के मार्ग से बचने की सलाह दी है।

    इसके अलावा जो लोग कनाट प्लेस, करोल बाग, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आस-पास के इलाकों की ओर जा रहे हैं, वे अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और दूसरे रास्ते चुनें।

    वहीं आयोजन स्थल के पास सड़कों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। भक्तों और आगंतुकों से अनुरोध है कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें। यात्री भीड़ वाले रास्तों से बचने के लिए रानी झांसी रोड और पंचकुइया रोड का उपयोग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- अब सड़क पर नहीं खड़ी करनी पड़ेगी अपनी कार, रेखा सरकार बनाने जा रही 100 ऑटोमैटिक पार्किंग