Tomato Price: दिल्ली-NCR में इन जगहों पर मिलेगा सस्ता टमाटर, बढ़ती कीमत पर लगेगी लगाम
Tomato Price in Delhi देश में इस दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। NCCF ने टमाटर के रिटेल सेल को 60 रुपये प्रति किलो करने की घोषणा की है। इस बीच राजीव चौक और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन नेहरू प्लेस कृषि भवन सीजीओ कांप्लेक्स लोधी कॉलोनी हौज खास प्रमुख कार्यालय संसद मार्ग आइएनए मार्केट आदि जगहों पर टमाटर सस्ते दामों पर मिलेंगे।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमत को थामने की पहल की है। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि विभिन्न मंडियों से 45 रुपये प्रतिकिलो की दर से टमाटर खरीदकर ढुलाई समेत सारा खर्च जोड़कर 60 रुपये प्रतिकिलो के भाव से इसे बेचा जाएगा।
वस्तुओं के दाम बढ़ने पर इस कोष का होगा है उपयोग
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने खाद्य वस्तुओं के बढ़ते मूल्यों को नियंत्रित रखने एवं उपभोक्ता हित की रक्षा के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) बनाया है। जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ने पर इस कोष का इस्तेमाल किया जाता है।
यहां से खरीद सकते हैं टमाटर
राजीव चौक एवं पटेल चौक मेट्रो स्टेशन, नेहरू प्लेस, कृषि भवन, सीजीओ कांप्लेक्स, लोधी कालोनी, हौज खास प्रमुख कार्यालय, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कालोनी, आइटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा (सेक्टर 14 और 76), रोहिणी एवं गुरुग्राम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।