Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविदास जयंती पर आज दिल्ली में है सार्वजनिक अवकाश, जानें कौन से दफ्तर खुलेंगे और किसे रखा जाएगा बंद

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 10:09 AM (IST)

    Sant Ravidas Jayanti 2022 दिल्ली सरकार ने गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में बुधवार को छुट्टी रहेगी। हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों मसलन बिजली और पानी के दफ्तरों में रोजाना की तरह काम होगा।

    Hero Image
    गुरु रविदास जयंती 2022: आज दिल्ली में है सार्वजनिक अवकाश, जानें कौन से दफ्तर खुलेंगे और किसे रखा जाएगा बंद

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और देश की राजधानी में सरकारी दफ्तरों में कोई काम है तो बुधवार को कोई काम नहीं होगा, क्योंकि महान संत गुरु रविवार की जयंती पर बुधवार को सार्वजनिक अवकाश है। बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में बुधवार को छुट्टी रहेगी। हालांकि, जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों मसलन बिजली और पानी के दफ्तरों में रोजाना की तरह काम होगा। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर मंगलवार शाम को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरु रविदास के जन्मदिन 16 फरवरी को राजपत्रित अवकाश घोषित करने को मंजूरी दी है। इसका ऐलान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया के जरिये किया। इसके तहत स्कूल भी बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस अवकाश के बारे में जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा- 'सन्त श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने बुधवार 16 फ़रवरी को सरकारी छुट्टी का एलान किया है। महाराज जी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन।'

    गौरतलब है कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राजपत्रित अवकाश घोषित किए जाने का उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास प्रस्ताव भेजा था। उपराज्यपाल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस पर्व पर रिस्टि्रक्टेड होलीडे (आरएच) घोषित किए जाने वाले 14 तारीख के आदेश को निरस्त कर दिया गया है।यहां बता दें कि इस उपलक्ष्य में 16 फरवरी को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे।

    क्या रहेगा बंद

    • स्कूल
    • सभी सरकारी दफ्तर

    इन विभागों के दफ्तर खुलेंगे

    • बिजली
    • पानी
    • संचार
    • बैंक
    • गैर सरकारी दफ्तर

    टेस्ट की प्रक्रिया जारी रहेगी

    स्थाई ड्राइविंग टेस्ट के लिए सभी परिवहन विभाग के सभी कार्यालय खुले रहेंगे और टेस्ट की प्रक्रिया जारी रहेगी।स्थाई ड्राइविंग टेस्ट के लिए परिवहन विभाग के सभी आटोमेटेड टेस्ट ट्रैक खुले रहेंगे और टेस्ट की प्रक्रिया जारी रहेगी। जिन आवेदकों को टेस्ट के लिए 16 फरवरी की तारीख मिली है कि वे टेस्ट देने जा सकते हैं।

    Koo App

    comedy show banner
    comedy show banner