Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन, कल 300 से ज्यादा प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 12:59 PM (IST)

    Delhi election last day Nomination दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली सहित 320 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। नामांकन की आखिरी तारीख शुक्रवार है। पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव में बढ़ा प्रत्याशियों का नामांकन, आज अंतिम तिथि। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बृहस्पतिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र व कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली सहित 320 उम्मीदवारों ने किया नामांकन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के आरओ (रिटर्निंग आफिसर) कार्यालयों में बृहस्पतिवार का दिन बेहद व्यस्तता भरा रहा। शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि है। दोपहर तीन बजे के नामांकन बंद हो जाएगा।

    इसलिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर प्रत्याशियों से अपील की है कि नामांकन के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें। अपना नामांकन पत्र जल्दी जमा करा दें।

    बृहस्पतिवार को 320 उम्मीदवारों ने भरे 500 नामांकन पत्र

    सीईओ कार्यालय के अनुसार बृहस्पतिवार को 320 उम्मीदवारों ने 500 नामांकन पत्र भरे। इससे अब तक कुल 555 उम्मीदवारों ने 841 नामांकन पत्र भरे हैं। जिसमें भाजपा, आप व कांग्रेस के प्रत्याशियों के कवरिंग उम्मीदवार शामिल हैं। मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया।

    नामांकन से पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर जाकर दर्शन किया और आशीर्वाद लिया। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर से नामांकन पत्र भरा। इसके बाद उन्होंने विश्वास जताया कि बाबरपुर के लोग उन्हें तीसरी बार मौका देगें। ग्रेटर कैलाश से कैबिनेट मंत्री व आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने भी नामांकन किया।

     केजरीवाल व भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पहले ही कर चुके नामांकन

    दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने पटपड़गंज व मुदित अग्रवाल ने चांदनी चौक से नामांकन किया। नई दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री व आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल व भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पहले ही नामांकन कर चुके हैं।

    बृहस्पतिवार को भाजपा के 22 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट, मोती नगर से पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद, करावल नगर कपिल मिश्रा।

    कृष्णा नगर से डा. अनिल गोयल व उत्तम नगर से पवन शर्मा ने नामांकन पत्र भरा। इन प्रत्याशियों के नामांकन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, डा. हर्षवर्धन, प्रदेश भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सांसद रवि किशन, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज इत्यादि नेता भी शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: पहले भ्रष्टाचार अब संपत्ति पर गरमाई दिल्ली की पॉलिटिक्स, भाजपा ने केजरीवाल की दौलत पर उठाए सवाल; फिर मिला ये जवाब