गर्मी से बचने के लिए झुग्गियों पर लग रहे एल्युमिनियम बबल शीट, पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी और सीड्स संस्था की पहल
पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी व सीड्स संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए नई पहल शुरू की है। संस्थाओं ने पूर्वी जिलाधिकारी कार्यालय के पास बनी झुग्गियों की छत पर एल्युमिनियम की बबल शीट लगाने का काम शुरू किया।