Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 अधिकारी, 975 CCTV, देश की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ में चल रहा है खूनी खेल; 3 हफ्ते के भीतर दूसरी वारदात

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 03 May 2023 12:51 PM (IST)

    Tillu Tajpuriya Murder तिहाड़ देश की सबसे बड़ी और सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार है। ऐसे में तिहाड़ जेल में तीन हफ्ते के भीतर दूसरी हत्या का मामला सामन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi: देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैदियों की सुरक्षा पर सवाल, एक महीने के भीतर दूसरी हत्या

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल की संख्या-9 में मंगलवार सुबह कैदियों के बीच झड़प हो गई। इसमें रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन हफ्ते के भीतर दूसरी हत्या

    तिहाड़ देश की सबसे बड़ी और सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार है। ऐसे में तिहाड़ में तीन हफ्ते के भीतर दूसरी हत्या का मामला सामने आने से कैदियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कुल 975 कैमरों से जेल की निगरानी हो रही है। साथ ही 80

    अधिकारियों के अलावा एक हजार से अधिक जेल कर्मी तैनात हैं।

    टिल्लू पर हमला करने का आरोप इसी जेल में बंद उसके विरोधी गोगी गैंग के बदमाश दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टूंडा, राजेश व रियाज खान पर लगा है। इसके पहले टिल्लू गिरोह पर गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कराने का आरोप है। इस लिहाज से एक दूसरे के दुश्मन टिल्लू व गोगी गैंग के सरगना की अब मौत हो चुकी है।

    रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था नाम

    दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे मार गिराया। उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है: जेल अधिकारी

    हाई रिस्क में बंद था टिल्लू

    जेल संख्या आठ-नौ की हाई रिस्क वार्ड में टिल्लू बंद था। इसी जेल में पहली मंजिल पर बने बैरक में आरोपित कैदी बंद थे। इस जेल में हत्या का मामला पूर्व में भी सामने आ चुका है। इस मसले पर अभी जेल प्रशासन कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है।

    एक महीने में दूसरी हत्या

    तिहाड़ में एक महीने के भीतर कैदी की हत्या का यह दूसरा मामला है। इसके पहले अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते में जेल संख्या तीन में बंद प्रिंस तेवतिया की हत्या हो चुकी है। प्रिंस कुख्यात बदमाश लारेंस बिश्नोई गैंग से मिला था।

    थम सकता है रंगदारी वसूलने का सिलसिला

    टिल्लू और गोगी दोनों गिरोह के सरगना की हत्या हो जाने से दिल्ली में अब रंगदारी वसूलने का सिलसिला थम सकता है। बता दें कि 24 सितंबर 2021 को टिल्लू ने रोहिणी कोर्ट रूम के अंदर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या करा दी थी। गोगी अपने गिरोह का सरगना था। 2019 में सेल ने बहुत मुश्किल से गोगी को दो अन्य साथियों के साथ गुरुग्राम से पकड़ा था। उस पर 6.5 लाख का इनाम था ।

    गोगी की हत्या के बाद दीपक बॉक्सर ने संभाली था गिरोह की कमान

    टिल्लू हमेशा से गोगी पर भारी पड़ रहा था। रोहिणी कोर्ट में गोगी की हत्या होने के बाद दीपक बॉक्सर ने गोगी गिरोह की कमान संभाला थी। उसने लारेंस से हाथ मिलाकर अपने गिरोह को मजबूत बना लिया था। कहा जा रहा है कि दीपक बॉक्सर ने आखिर बदला ले ही लिया। उसने अपने गिरोह के गुर्गे से तिहाड़ जैसे सुरक्षित जेल में टिल्लू की हत्या करा दी।