और बॉक्सर ने लिया गोगी का बदला: टिल्लू ने रोहिणी कोर्ट में कराई थी हत्या, दीपक ने तिहाड़ में रची खूनी साजिश!
टिल्लू और गोगी गैंग में हमेशा से ही दुश्मनी रही है और इसमें टिल्लू गैंग हमेशा भारी पड़ा है। गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या हो जाने के बाद से ही उसका गैंग टिल्लू से बदला लेना जा रहा था।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता: दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह कुछ कैदियों के बीच में झड़प हो गई। इस गैंगवॉर में जेल के भूतल पर स्थित हाई रिस्क बैरक संख्या-9 में बंद रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया घायल हो गया। घायल टिल्लू को इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
माना जा रहा कि टिल्लू की हत्या की साजिश गोगी गिरोह के बदमाश दीपक बॉक्सर ने रची है। इसके पीछे कई ठोस आधार हैं, हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि पुलिस ने अब तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
यह हैं वो आधार जो कहते हैं दीपक बॉक्सर ने ही रची साजिश
- टिल्लू गिरोह हमेशा पड़ा भारी- टिल्लू गिरोह गोगी गिरोह पर हमेशा भारी पड़ा है। गोगी और टिल्लू एक जमाने में अच्छे दोस्त थे। हालांकि दोनों की राजनीतिक महत्वकांक्षाओं ने उन्हें एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया।
- रोहिणी कोर्ट में कराई थी गोगी की हत्या- टिल्लू ने रोहिणी कोर्ट में गोगी की हत्या कराई थी। उसके बाद गोगी गिरोह को बड़ा झटका लगा था।
- गोगी की हत्या के बाद दीपक बॉक्सर ने संभाला गैंग- गोगी की हत्या हो जाने के बाद उसके गिरोह को दीपक बॉक्स ने ही संभाला था। उसने गिरोह को मजबूत करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई से भी हाथ मिला लिया था।
- बॉक्सर ने ले लिया बदला- माना जा रहा है कि दीपक बॉक्सर गोगी की हत्या के बाद से ही टिल्लू को मौत के घाट उतारना चाहता था और सही मौके की तलाश में था। जब उसे सही मौका मिला तो उसने गिरोह के गुर्गे से तिहाड़ जैसे सुरक्षित जेल में टिल्लू की हत्या करा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।