तिहाड़ जेल में एक कैदी ने खिड़की से फंदा लगाकर दी जान, मचा हड़कंप; करागार प्रशासन पर उठे सवाल
दिल्ली की तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी रमेश कर्मकार ने आत्महत्या कर ली। हत्या के आरोप में जेल नंबर 4 में बंद रमेश 28 मई से जेल नंबर 3 के अस्पताल में इलाज करा रहा था। रविवार देर रात उसने खिड़की से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी सोमवार सुबह जेल अधिकारियों को मिली। पुलिस और जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।

जागरण संवादाता, नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के अस्पताल में रविवार देर रात अंडर ट्रायल कैदी रमेश कर्मकार ने खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हत्या के मामले में जेल नंबर 4 में बंद रमेश 28 मई से जेल नंबर 3 के अस्पताल में इलाज करवा रहा था।
सोमवार सुबह जेल अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली। इस घटना ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस और जेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है ताकि आत्महत्या के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।