Delhi के अस्पताल में करंट से तीन प्लम्बर की मौत, पानी की टंकी में मोटर ठीक करते वक्त हुआ हादसा
बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में स्थित एक कमांडर अस्पताल के पानी की टंकी में करंट दौड़ने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना विकास नगर स्थित अस्पताल में दोपहर करीब पौने तीन बजे घटी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम भेजी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जागरण संवाददाता, दिल्ली। बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के पानी की टंकी में करंट दौड़ने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना विकास नगर स्थित कमांडर अस्पताल में दोपहर करीब पौने तीन बजे घटी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम भेजी गई।
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के पानी की टंकी में मोटर ठीक करने दो प्लम्बर घुसे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। तीसरे शख्स भी उसे बचाने दौड़ा और वह भी उसकी चपेट में आ गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।