Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi के अस्पताल में करंट से तीन प्लम्बर की मौत, पानी की टंकी में मोटर ठीक करते वक्त हुआ हादसा

    बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में स्थित एक कमांडर अस्पताल के पानी की टंकी में करंट दौड़ने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना विकास नगर स्थित अस्पताल में दोपहर करीब पौने तीन बजे घटी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम भेजी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    By Jagran NewsEdited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 24 Nov 2023 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में एक अस्पताल की पानी की टंकी में करंट दौड़ने से तीन प्लम्बर की मौत।

    जागरण संवाददाता, दिल्ली। बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के पानी की टंकी में करंट दौड़ने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना विकास नगर स्थित कमांडर अस्पताल में दोपहर करीब पौने तीन बजे घटी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम भेजी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के पानी की टंकी में मोटर ठीक करने दो प्लम्बर घुसे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। तीसरे शख्स भी उसे बचाने दौड़ा और वह भी उसकी चपेट में आ गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Air Port: इस साल दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई सफर का बनेगा रिकॉर्ड, 70 मिलियन यात्रियों का पहुंच जाएगा आंकड़ा