दिल्ली के बाद यूपी के गाजियाबाद में तीन बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत
ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि बच्ची की भूख से मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

गाजियाबाद (जेएनएन)। दिल्ली के बाद अब यूपी के गाजियाबाद में तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र के साहिबाबाद गांव में रविवार शाम तीन साल के बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि बच्ची की भूख से मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
मूल रूप से कलकत्ता निवासी दिनेश साहिबाबाद गांव में किराए पर रहते हैं। वह अपनी पत्नी कृष्णा, बेटी- संगीता (5), दुर्गा (4), नीतू (3), राधिका (2) और बेटे आशीष (6) के साथ रहते हैं। दिनेश तंदूरी रोटी की ठेली लगाते हैं। सोमवार सुबह कृष्णा बच्चों को घर में छोड़कर किसी काम से दिल्ली के शाहदरा चली गईं। दिनेश भी बाहर थे।
रविवार शाम पड़ोसियों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनी तो दिनेश के कमरे में गए। वहां देखा तो संगीता, दुर्गा, नीतू और राधिका की तबीयत खराब थी। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नीतू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची लिंक रोड पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
वहीं, एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा. जीके त्यागी का कहना है कि अस्पताल में भर्ती संगीता, दुर्गा और राधिका फूड प्वाइजनिंग से बीमार हैं। उनका इलाज चल रहा है। उनकी तबीयत खतरे से बाहर है। वहीं, लिंक रोड एसएचओ जे.बी. चौबे का कहना है कि परिवार के मना करने पर पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।