Move to Jagran APP

DDA News 2022: डीडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने वाले यह खबर पढ़कर हो जाएंगे खुश

DDA Flat Draw News दिल्ली विकास प्राधिकरण की दिसंबर में लान्च हुई 18500 फ्लैटों की योजना में 12253 आवेदन ही आए हैं ऐसे में ड्रा निकलना मात्र औपचारिकता भर है क्योंकि सभी आवेदनकर्ता को फ्लैट मिलना तय हो चुका है।

By Jp YadavEdited By: Published: Mon, 14 Mar 2022 02:10 PM (IST)Updated: Tue, 15 Mar 2022 07:42 AM (IST)
DDA News 2022: डीडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने वाले यह खबर पढ़कर हो जाएंगे खुश
DDA News 2022: डीडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने वाले यह खबर पढ़कर हो जाएंगे खुश

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। अगर आपने भी दिल्ली विकास प्राधिकरण की विशेष आवासीय योजना  2021 में आवेदन किया है तो ड्रा में सफल आवेदकों में आपका नाम आना तय है। ऐसे में डीडीए फ्लैट की बकाया रकम का भुगतान करने की तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए। इसकी वजह यह है कि 23 दिसंबर को लांच हुई डीडीए आवासीय योजना 2021 में शामिल फ्लैटों की संख्या तो 18,500 है, लेकिन एक माह के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने के बावजूद कुल 12,253 आवेदक ही आए हैं। अब इन्हीं 12253 आवेदकों को ही ड्रा में शामिल किया जाएगा, जिससे जाहिर है कि सभी आवेदक फ्लैट हासिल करने में सफल होंगे, वहीं सबको फ्लैट मिलने के बावजूद तकरीबन 6000 फ्लैटों को खरीदार नहीं मिलेंगे। 

loksabha election banner

गौरतलब है कि दिसंबर, 2021 में लान्च हुई डीडीए आवासीय योजना- 2021 में लोगों ने बहुत कम रुचि दिखाई। 18500 फ्लैटों के लिए कुल 12253 आवेदन ही आए हैं। इस तरह तकरीब 6000 फ्लैटों के लिए किसी ने आवेदन ही नहीं किया है। डीडीए के इतिहास में यह सबसे बुरी स्थिति है, क्योंकि कुछ साल पहले डीडीए के फ्लैटों के लिए आवेदन करने वालों में होड़ लगती थी। जिन लोगों को ड्रा में नाम आता था, वे अपने आपको लकी मानते थे। वहीं, वर्ष 2014 के बाद से हालात तेजी से बदले हैं। लोगोें ने अब डीडीए की आवासीय योजनाओं में रुचि लेना कम कर दिया है। इससे पहले पिछले साल जनवरी में भी लांन्च हुई योजना में भी आधे से अधिक लोगों ने अपने फ्लैट सरेंडर कर दिए थे। इस बार 6000 से अधिक फ्लैटों के लिए किसी ने आवेदन ही नहीं किया है।

हैरत की बात तो यह है कि 23 दिसंबर को लान्च हुई 18500 फ्लैटों की डीडीए की इस योजना में डीडीए के पोर्टल पर लोगों ने 22,179 रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन पंजीकरण राशि 12,253 ने ही जमा कराई। 

40 प्रतिशत तक की छूट भी नहीं लुभा सकी लोगों को

डीडीए की मानें तो इस बार लांन्च फ्लैटों की कीमतों में छूट भी दी जा रही है। इसी कड़ी में बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में में बने डीडीए के ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमतों में 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। फिर भी लोगों ने रुचि नहीं दिखाई।

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लोगों के लिए बुरी खबर, मार्च में बन सकता है गर्मी का आल टाइम रिकॉर्ड

कभी भी टूट सकता है संयुक्त किसान मोर्चा? दिल्ली में बैठक के दौरान हाथापाई होते-होते बची

ये भी पढ़ें- Water Crisis News: दिल्ली के इन इलाकों में 16 मार्च को पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, देखे पूरी लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.