'हद हो गई, अब अपराधी मानहानि का नोटिस भेज रहे', संजय सिंह के बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा था मैंने BJP नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है और उन्हें कोर्ट में अपनी कही हुई बातों को साबित करना पड़ेगा। बीजेपी के लोग मेरी पत्नी और मेरे बारे में झूठ फैलाएंगे और वो चाहेंगे कि मैं इस पर कोई कार्रवाई न करूं तो ऐसा नहीं होगा। मैंने उन्हें नोटिस भेजा है ताकि वो अपनी झूठी बातों को कोर्ट में साबित करें।

एएनआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी और अमित मालवीय को मानहानि का नोटिस भेजा है। वहीं इस पर मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "...हद हो गई कि अब अपराधी मानहानि के नोटिस भेज रहे हैं। ये बहुत अच्छा है क्योंकि अब इसमें और भी बातें होंगी, पूरी जांच होगी और दोषी को सजा मिलेगी।"
उन्होंने कहा, "जहां भी चुनाव होता है, वे वहां वोटर बन जाते हैं, क्या हमारे देश का लोकतंत्र इसकी अनुमति देता है?... अगर वे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर चुनाव जीत रहे थे, जब हमने फर्जी मतदाताओं की पहचान शुरू की तो उनकी परेशानी दिख रही है। क्या संजय सिंह 2024 में ही दिल्ली आए हैं? जब उत्तर प्रदेश में चुनाव होता है तो वे वहां के वोटर होते हैं, जब दिल्ली में चुनाव होता है तो वे यहां के वोटर होते हैं। अब जांच होगी और सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।"
अपनी झूठी बातों को कोर्ट में साबित करें: संजय सिंह
इससे पहले, बीजेपी नेता मनोज तिवारी और अमित मालवीय को मानहानि नोटिस भेजने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा था, "मैंने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है और उन्हें कोर्ट में अपनी कही हुई बातों को साबित करना पड़ेगा। बीजेपी के लोग मेरी पत्नी और मेरे बारे में झूठ फैलाएंगे और वो चाहेंगे कि मैं इस पर कोई कार्रवाई न करूं तो ऐसा नहीं होगा। मैंने उन्हें नोटिस भेजा है ताकि वो अपनी झूठी बातों को कोर्ट में साबित करें।"
खबर को अपडेट किया जा रहा है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।