नई दिल्ली: नेहरू प्लेस में चोरों की चांदी, सुंदरीकरण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की खराब हुई वायरिंग, बेखोफ देते हैं वारदातों को अंजाम
नेहरू प्लेस में सीसीटीवी कैमरे खराब होने से चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सुंदरीकरण के दौरान खोदाई से क्षतिग्रस्त हुई वायरिंग की वजह से कैमरे दो साल से बंद हैं। डीडीए अफसर ने बताया कि यहां लगाई गई स्टील की रेलिंग और पोल तक चोर उखाड़ ले गए।

नई दिल्ली [अरविंद कुमार द्विवेदी]। नेहरू प्लेस में चल रहे सुंदरीकरण के कारण आजकल चोरों की चांदी है। यहां करीब दो साल से सुंदरीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान पूरे नेहरू प्लेस में जगह-जगह खोदाई की गई थी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। तभी से यहां के सीसीटीवी कैमरों ने काम करना बंद कर दिया था। इस कारण नेहरू प्लेस में चोरों की पौ-बारह हो गई है।
चोरों को भी पता है कि कैमरे काम नहीं कर रहे हैं इसलिए वे धड़ाधड़ चोरियां करते जा रहे हैं। हाल यह है कि यहां पर लगाई गई स्टील की रेलिंग तक चोर उखाड़ ले जा रहे हैं।
आल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एक तो डीडीए ने सुंदरीकरण के काम को पूरा करने में इतनी देरी कर दी, ऊपर से सीसीटीवी कैमरों को भी चालू नहीं कराया। इस कारण यहां चोरों का आतंक है। महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वायरिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सभी कैमरे बस शो-पीस बनकर रह गए हैं।
डीडीए अफसरों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद इन्हें चालू नहीं कराया गया। कैमरे बंद होने से चोरी का खतरा तो है ही, मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी खतरा है। इसलिए डीडीए को जल्द ही यहां कैमरे चालू कर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुंदरीकरण के अधूरे पड़े काम के कारण ग्राहकों के साथ ही दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है।
वहीं, इस बारे डीडीए के इलेक्ट्रिकल विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि पहले से कैमरे लगे थे उनका रखरखाव दिल्ली पुलिस की ओर से किया जाता है। डीडीए की ओर से नए कैमरे लगवाए जाएंगे। उनके लिए फाउंडेशन और वायरिंग आदि का काम चल रहा है। इनके चालू होने में अभी करीब डेढ़ माह लगेगा। वहीं, जिन पुराने कैमरों की वायरिंग क्षतिग्रस्त हुई है उन्हें भी जल्द ही सही करवाया जाएगा।
यह है प्रोजेक्ट
इस वर्ष नेहरू प्लेस डिस्ट्रिक्ट सेंटर को बने हुए 50 साल पूरे हो रहे हैं। पिछले दो साल से नेहरू प्लेस के नवीनीकरण का काम चल रहा है। निगम की ओर से अप्रूवल मिलने के बाद वर्ष-2019 में डीडीए ने यह काम शुरू किया था। वर्ष-1972 में डीडीए ने 94 एकड़ में फैले इस डिस्ट्रिक्ट सेंटर का निर्माण करवाया था जिसे बाद में एसडीएमसी को हैंडओवर कर दिया गया था।
यहां छोटे-बड़े करीब पांच हजार दुकानें व आफिस हैं, जिनमें 50 हजार से अधिक लोग काम करते हैं। वहीं, एक लाख से अधिक लोग प्रतिदिन यहां खरीदारी करने आते हैं। पिछले 50 सालों के दौरान यहां के भवन, बेसमेंट व पार्किंग एरिया व सीढ़ियां काफी जर्जर हो गई हैं। वर्ष-2019 में निगम से अप्रूवल मिलने के बाद काम शुरू करवाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।