Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Online Dating Safety Tips: ऑनलाइन दोस्ती करना है बेहद आसान, पर डेटिंग करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 03:35 PM (IST)

    Online Dating Safety Tips युवाओं में आजकल ऑनलाइन डेटिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऑनलाइन दोस्ती और डेटिंग करना बेहद आसान भी है। हालांकि इस दौरान कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए जिससे किसी तरह से फ्रॉड से बचा जा सके।

    Hero Image
    ऑनलाइन दोस्ती करना है बेहद आसान, पर डेटिंग करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। इस डिजिटल दौर में किसी से ऑनलाइन दोस्ती करना काफी आसान हो गया है। आजकल युवा बिना किसी जान-पहचान के अपरिचितों से ऑनलाइन मिल रहे हैं। इस दौरान युवा मोबाइल नंबर और तस्वीरें साझा कर रहे हैं। जिससे आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा आपके साथ न हो इसलिए आपको ऑनलाइन डेटिंग और दोस्ती करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। डेटिंग एप का शिकार हो रहे युवाओं में लड़कियों की संख्या ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मौजूदा समय में ऐसे कई डेटिंग ऐप हैं जो लड़के-लड़कियों को उनकी पसंद के दोस्त ढूंढने में मदद करते हैं। लेकिन अगर आप भी इनका इस्तेमाल करते हैं तो अपनी सुरक्षा के मद्देनजर कुछ सावधानियां जरूर बरते।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • सबसे पहले तो डेटिंग एप के चक्कर में पड़ने से बचें।
    • अपनी निजी जानकारी शेयर करने में साविधानी बरते।
    • शुरुआत में अपने बारे में कभी भी ज्यादा जानकारी नहीं देनी चाहिए।
    • मोबाइल नंबर और तस्वीरें शेयर न करें। भले ही कोई कितनी भी जिद करे या धमकी दे, अपनी पर्सनल जानकारी या तस्वीरें किसी को न दें।
    • वीडियो शेयर करने को लेकर सावधान रहें।
    • ऑनलाइन डेटिंग में एक तरफा अट्रैक्शन न रखें।
    • ऐप के लिए एक अलग नंबर रखें। इससे आप जरूरत पड़ने पर मोबाइल बंद कर सकते हैं।
    • डेटिंग ऐप या वेबसाइट पर रजिस्टर करते समय अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन न करें। हालांकि
    • ऑनलाइन डेटिंग कंपनी टिंडर पर फेसबुक अकाउंट से ही लॉग इन करने का ऑप्शन रहता है।
    • प्रोफाइल बनाते समय सावधानी बरतें, जानकारी डालते समय यह तय कर लें कि आपको क्या कुछ अपने बारे में सार्वजनिक करना है।
    • कोई डेटिंग वेबसाइट या ऐप इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें। जैसे कि यह कैसे काम करता है।
    • किसी को परिवार से मिलवाने के पहले उसके बारे में पूरी जानकारी कंफर्म कर लें।

    उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें कथित तौर पर एक लड़की ऑनलाइन दोस्ती के बाद दुष्कर्म का शिकार हुई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता एक डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आए थे और इसके बाद होटल में पहुंच थे। मामला दिल्ली के द्वारका में स्थित एक फाइव स्टार होटल का है। जहां पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपित वारदात के बाद फरार हो गया है। वह हैदराबाद निवासी बताया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान शुरू किया है।