Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीली छतरी वाले मंदिर को नहीं होगा कोई नुकसान, अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ रहे कुछ लोग: मंत्री प्रवेश वर्मा

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 10:37 AM (IST)

    दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने स्पष्ट किया है कि यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर को कोई नुकसान नहीं होगा। यदि किसी भी तरह की संरचनात्मक क्षति हुई है तो उसे तुरंत पुनः बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आइए जानते हैं पूरा मामला

    Hero Image
    दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा। फाइल फोटो सौ. एक्स

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma)  ने स्पष्ट किया कि यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर को कोई नुकसान नहीं होगा। यदि किसी भी तरह की संरचनात्मक क्षति हुई है, तो उसे तुरंत पुनः बनवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने उक्त बातें मंदिर के निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह वाट्सएप पर संदेश मिला कि मंदिर को तोड़ा जा रहा है। जानकारी मिलते ही वह तुरंत यहा पहुंचे।

    नीली छतरी वाले मंदिर में पूजन करते दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा। फोटो- जागरण

    दो दिन पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के आदेश पर एमसीडी ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था, जिसमें यह अफवाह फैली की मंदिर को तोड़ा जा रहा है, जिसे लेकर भक्तों में आक्रोश है। मंत्री के निरीक्षण के दौरान भक्तों की भारी भीड़ रही। उन्होंने श्रद्धालुओं को आश्वस्त कर कहा कि मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

    प्रवेश वर्मा बोले- इस मामले का राजनीति न करें

    उन्होंने विशेष रूप से वाल्मीकि समाज को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि उनकी आस्था व धार्मिक धरोहर की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा और अगर कहीं कोई गलती हुई है, तो उसे तुरंत सुधारा जाएगा।

    मंत्री ने स्थानीय लोगों से अपील की कि इस मामले का राजनीति न करें। कुछ लोग अफवाहें फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार की मंशा पूरी तरह स्पष्ट है कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा करना।

    मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर को कोई नुकसान न पहुंचे और यदि कोई मरम्मत कार्य आवश्यक हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएं। इसके साथ ही लोगों की भावनाओं को भी ध्यान रखा जाए, ताकि कोई अव्यवस्था न फैले।

    comedy show banner
    comedy show banner