Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Rain Update: राजधानी में आज देर शाम या रात तक हो सकती है बारिश, IMD ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी; जानें पूरा अपडेट

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 12:22 PM (IST)

    राजधानी (Delhi Rain) में मानसून आने के दूसरे दिन यानी शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। दिन में रुक-रुक कर दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश देखी गई। रविवार सुबह किसी इलाके में वर्षा तो नहीं हुई लेकिन मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम या रात तक बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    Delhi Rain: आईएमडी ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में रविवार सुबह किसी इलाके में वर्षा नहीं हुई लेकिन मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में देर शाम या रात तक दिल्ली में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले करीब एक सप्ताह तक दिल्ली में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यम स्तर की वर्षा होने का अनुमान

    मौसम विभाग (Delhi IMD Alert) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके अलावा मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।

    हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर से संतोषजनक श्रेणी में पहुंचा

    15.6 से 64.4 मिलीमीटर वर्षा होने पर मध्यम स्तर की वर्षा मानी जाती है। दूसरी ओर दिल्ली के एयर इंडेक्स में सुधार हुआ है। इस वजह से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। इससे हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर से सुधार होकर संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया है।

    दिल्ली (Rain In Delhi) में रविवार सुबह हवा की गुणवत्ता 98 रही जो संतोषजनक श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली में एयर इंडेक्स 100 से अधिक 118 था। इस वजह से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पहुंच गई थी।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में बेमानी साबित हो रहे एक्शन प्लान, CREA ने दिल्ली सरकार पर उठाए गंभीर सवाल