दिल्ली में दबंगई: पहले पी शराब... फिर क्लब में विवाद, बाउंसर ने युवक को मारी गोली; पुलिस पर लगे ये गंभीर आरोप
Mayur Vihar Golikand दिल्ली के क्लबों में फायरिंग का मामला बढ़ता ही जा रहा है। अबकी बार मामला मयूर विहार स्थित स्टार सिटी मॉल में ब्लैक मिरर क्लब का ह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में क्लबों में गोली चलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जमकर दबंगई हो रही है। सोमवार देर रात मयूर विहार स्थित स्टार सिटी मॉल में ब्लैक मिरर क्लब में शराब पीकर डांस कर रहे युवकों के बीच विवाद हो गया।
क्लब के बाउंसर ने गोली चला दी। एक गोली शुएब उर्फ अज्जू के पेट को छूती हुई निकल गई। घायल को उसके दोस्तों ने इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोप है इस वारदात को मयूर विहार थाना पुलिस दबाने में लगी रही।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इंटरनेट मीडिया पर जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस को घायल की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी करनी पड़ी। पुलिस पता नहीं लगा पाई है कि गोली किसने चलाई।
पुलिस ने बताया कि बताया कि शुएब, फराज और फैजल नाम के युवक सोमवार रात को क्लब गए थे। शराब पीने के बाद वह डांस करने लगे। उसी दौरान उनकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। बाउंसरों ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की तो शुएब व उसके दोनों दोस्तों ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
क्लब में देर रात तक होती है पार्टी-आरोप
बाउंसर ने तीनों को बाहर कर दिया। तीनों वापस अंदर आए और क्लब में तोडफोड़ करने लगे। बाउंसरों ने उनकी पिटाई कर दी। तीनों युवक मॉल से बाहर आ गए। आरोप है कि बाउंसरों ने बाहर आकर गोली चला दी, वह गोली शुएब के पेट को छूते हुए निकल गई।
आरोप है कि क्लब में देर रात तक पार्टी होती है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: Brij Bhushan: ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली HC पहुंचे बृज भूषण सिंह, महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न का मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।