Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: मासूम ने इशारों से मां को बताया, स्पीच थेरेपी सेंटर में कैसे हुआ यौन उत्पीड़न

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:18 AM (IST)

    दिल्ली में एक स्पीच थेरेपी सेंटर में छह साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने 32 वर्षीय थेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को बोलने में दिक्कत थी और वह थेरेपी के लिए सेंटर जा रही थी। घर पहुंचने पर उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

    Hero Image
    सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। फोटो सौजन्य- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। ठीक से न बोल पाने की समस्या से पीड़ित छह वर्षीय मासूम से रोहिणी के एक निजी स्पीच थेरेपी सेंटर में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर निजी स्पीच थेरेपी सेंटर के 32 वर्षीय थेरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लास करने आई मासूम से आरोपित ने यौन उत्पीड़न किया। घर पहुंचने पर बेटी के व्यवहार से उसकी मां को कुछ शक हुआ। बेटी ने इशारे में मां को सारी बात बताई। उसके बाद पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में इसकी शिकायत की।

    क्या है पूरा मामला?

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना छह सितंबर की है। बच्ची की मां ने समयपुर बादली थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसकी बेटी को बोलने में दिक्कत है। 19 अगस्त से वह रोहिणी स्थित एक निजी स्पीच थेरेपी सेंटर में 45 मिनट के सत्र में शामिल हो रही थी।

    छह सितंबर को जब बच्ची कक्षा से वापस घर पहुंची, तो उसने मां को यौन गतिविधियों की नकल करके बताया। उसके बाद मां ने बच्ची से पूछताछ की। जिसमें उसने वहां काम करने वाले स्पीच थेरेपिस्ट का नाम बताया।

    मां ने तुरंत पीसीआर को फोन कर घटना के बारे में बताया। पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल ले गई। काउंसलिंग के दौरान बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि आरोपित थेरेपिस्ट बच्ची के निजी अंगों को अनुचित तरीके से छू रहा था।

    पुलिस ने बच्ची से बातचीत करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। जिससे आरोपों की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए मुस्तफाबाद निवासी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह संस्थान में सहायक के रूप में काम करता था।