दिल्ली पुलिस की एंटी थेफ्ट सेल ने चोर को दबोचा, मोबाइल बरामद
दक्षिणी दिल्ली में एंटी थेफ्ट सेल ने एक चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी प्रेम कुमार इंदिरा कैंप का निवासी है। पुलिस ने उसे सफदरजंग एन्क्लेव के डीडीए मार्केट से पकड़ा। यह गिरफ्तारी जिले में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए की गई कार्रवाई का हिस्सा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की एंटी थेफ्ट सेल ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आरोपी की पहचान इंदिरा कैंप एंड्रयूजगंज निवासी प्रेम कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने डीडीए मार्केट, सफदरजंग एन्क्लेव से गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले में मोबाइल चोरी व सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित की गई थी। टीम ने हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं वाले स्थानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
इस दौरान डीडीए मार्केट, सफदरजंग एन्क्लेव में एक चोर के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने मार्केट से एक युवक को पकड़ा, जिसकी पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए, जिन्हें वह बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।