यूजीसी से दिल्ली के आठ विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, फिर भी ले रहे हैं विद्यार्थियों का दाखिला
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जारी 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में आठ दिल्ली के हैं। ये पूरी तरीके से फर्जी तौर पर संचालित किए जा रहे हैं। कुछ का ना तो आफिस है न वेबसाइट न कोई फोन नंबर या अन्य पता। कुछ बंद पड़े हैं तो कुछ में डिप्लोमा में फर्जी दाखिले लिए जा रहे हैं। एक में तो कंसलटेंसी चल रही हैं।

रीतिका मिश्रा, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जारी 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में आठ दिल्ली के हैं। ये पूरी तरीके से फर्जी तौर पर संचालित किए जा रहे हैं। कुछ का ना तो आफिस है, न वेबसाइट न कोई फोन नंबर या अन्य पता। कुछ बंद पड़े हैं तो कुछ में डिप्लोमा में फर्जी दाखिले लिए जा रहे हैं। एक में तो कंसलटेंसी चल रही हैं।
ये हैं वे विश्वविद्यालय
इस सूची में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज, दरियागंज की कामर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर-सेंट्रिंक ज्यूरिडिकल विश्वविद्यालय, भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान, स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा वोकेशनल यूनिवर्सिटी और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय हैं।
इन आठ में से पांच कामर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाइटेजड नेशन्स यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय और भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान के पास कोई संपर्क विवरण नहीं है, लेकिन तीन के विवरण इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।
दैनिक जागरण ने की छानबीन
दैनिक जागरण ने इन तीन संस्थानों का पता लगाने की कोशिश की और पाया कि यूजीसी द्वारा अपनी वेबसाइट पर उन्हें उजागर करने के बावजूद, कुछ न केवल काम कर रहे थे, बल्कि नए बैचों के लिए छात्रों को दाखिला भी दे रहे थे।
विश्वकर्मा वोकेशनल यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा कोर्स में हो रहा दाखिला
जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास चल रही विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फार सेल्फ एम्प्लायमेंट का नाम बदलकर विश्वकर्मा वोकेशनल यूनिवर्सिटी फार सेल्फ एम्प्लायमेंट कर दिया गया है। प्रबंधन अभी किसी के संपर्क करने पर प्रवेश ले रहा है।
दैनिक जागरण की टीम जब यहां पहुंची तो कार्यालय बंद मिला। आसपास रहने वालों ने बताया कि विजय सिंह महाजन और उनकी पत्नी इसे चला रहे थे, लेकिन करीब एक वर्ष पहले उन्होंने इसे बंद कर दिया था। अब यहां केवल डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं।
एडीआर-सेंट्रिंक ज्यूरिडिकल विश्वविद्यालय में चल रही है कंसल्टेंसी
यूजीसी ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो से 450 मीटर की दूरी पर स्थित गोपाला टावर में एडीआर-सेंट्रिंक ज्यूरिडिकल विश्वविद्यालय का पता बताया है। दैनिक जागरण की टीम जब यहां पहुंची तो देखा कि आठवीं मंजिल पर बताए गए विश्वविद्यालय के पता पर प्लांट प्रोटेक्शन कंसल्टेंसी चल रही है।
एक कर्मचारी ने बताया कि वह इसी आफिस में बीते चार वर्ष से नौकरी कर रहा है। यहां कोई विश्वविद्यालय नहीं चल रहा है। अलीपुर में बीडीओ आफिस के पास संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज की वेबसाइट के अनुसार, इसे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के साथ रोजगार निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।
इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल की करा रहे पढ़ाई
वेबसाइट के मुताबिक, संस्थान में सैनिटरी इंस्पेक्शन में डिप्लोमा, औद्योगिक पाठ्यक्रम, इंजीनियरिंग और आइटी, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, पेरामेडिकल पाठ्यक्रम और पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। ऑफिस में कुछ लोग कंप्यूटर पर काम कर रहे थे। दीवारों पर पाठ्यक्रमों के पोस्टर चिपके थे।
एक कर्मचारी ने दावा किया कि संस्थान पूरी तरह से सत्यापित है। हम डिग्री नहीं बल्कि डिप्लोमा देते हैं। केवल सैनिटरी इंस्पेक्टर का डिप्लोमा चल रहा है।आध्यात्मिक विश्वविद्यालय दे रहा निश्शुल्क दाखिलारोहिणी सेक्टर पांच स्थित विजय विहार में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में कोई भी निश्शुल्क दाखिला ले सकता है।
विश्वविद्यालय में सात दिवसीय पाठ्यक्रम है
कर्मचारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय में सात दिवसीय पाठ्यक्रम है और अधिकांश छात्र यहीं रहते हैं। यूजीसी की गाइडलाइन में आध्यात्मिकता का कोई प्रविधान नहीं है। इसलिए हम पंजीकृत नहीं हो सकते तो वे हमें फर्जी कैसे कह सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।