Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन पहले रखा था नौकर, मालिक को नींद की गोलियां खिलाकर कीमती सामान पर कर दिया हाथ साफ, पढ़िए पूरी कहानी

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 23 Aug 2021 01:08 PM (IST)

    कालका जी थाना पुलिस ने मालिक को नींद की गोलियां खिलाकर घर में चोरी करने वाले घरेलू सहायक को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी किया गया साढ़े नौ लाख रुपये सोने की दो चेन और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    आरोपित राहुल मुखिया तीन दिन पहले ही घर में काम करने के लिए रखा गया था।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कालका जी थाना पुलिस ने मालिक को नींद की गोलियां खिलाकर घर में चोरी करने वाले घरेलू सहायक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के साथ दो अन्य सहायक भी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपितों के पास से चोरी किया गया साढ़े नौ लाख रुपये, सोने की दो चेन और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान राहुल मुखिया, बलराम मुखिया और हीरा मुखिया के रूप में की गई है। तीनों आरोपित बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं। आरोपित राहुल मुखिया तीन दिन पहले ही पीडि़त के घर काम करने के लिए आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि कालकाजी के रहने वाले सचिन पुरी ने 10 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई कि उनके घरेलू सहायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पिता को नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी और आभूषण इत्यादि लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की शिनाख्त की गई और उसके संबंधियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई। आरोपित के मोबाइल को टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया गया।

    आरोपित लगातार अपने मोबाइल नंबर बदल रहा था, लेकिन टीम ने सर्विलांस की सहायता से राहुल मुखिया को मधुबनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे। राहुल की निशानदेही पर दो अन्य व्यक्तियों बलराम मुखिया और हीरा मुखिया को भी मधुबनी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राहुल पर बहुत अधिक कर्ज था, लेकिन एक साल से काम न होने की वजह से लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा था। इसलिए उसने अपने मालिक के पिता को रायते में नींद की गोलियां देकर सुला दिया और उनके घर से नकदी, मोबाइल, आभूषण और म्यूजिक सिस्टम लेकर फरार हो गए। आरोपित ने बताया कि उसने चोरी की गई रकम से दो अन्य मोबाइल भी खरीदे थे।

    बिना वेरिफिकेशन नौकर रखना है खतरनाक

    दिल्ली की सोसायटियों में लोग बिना पुलिस वेरिफिकेशन के अपने घरों में किरायेदार और घरेलू सहायक रख लेते हैं। इसके बाद घरेलू सहायक घर में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इस दौरान पीडि़त के पास आरोपितों की कोई पहचान भी नहीं होती है। हाल के महीनों में कई मामले सामने आए, जिसमें वेरिफिकेशन न होने की बात सामने आइ है।

    इन-इन दिनों पहले भी हो चुकी वारदात

    27 जुलाई- डिफेंस कालोनी में स्व. एमएम खन्ना का महावीर चक्र घरेलू सहायक ने चोरी किया

    6 जुलाई- पूर्व केंद्रीय मंत्री किटी कुमारमंगलम की मोहल्ले के धोबी ने लूट के दौरान हत्या की, कालकाजी में घरेलू सहायक ने नकली चाभी बनाकर घर से 40 लाख रुपये के गहने चोरी किए