Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो भारत के पांच स्टेशनों को मिलेंगे नए नाम, बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 04:00 AM (IST)

    रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के पांच स्टेशनों के नाम में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनसीआरटीसी यात्रियों को बेहतरीन अनुभव और सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही राजस्व के लिए किराये से इतर अन्य विकल्प भी तलाश कर रहा है। प्रारंभिक चर्चा के बाद निविदा के लिए आवेदन करने की तिथि आठ नवंबर तक दी गई है।

    Hero Image
    आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई को मिलेंगे नाम

    संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के पांच स्टेशनों के नाम में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनसीआरटीसी यात्रियों को बेहतरीन अनुभव और सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही राजस्व के लिए किराये से इतर अन्य विकल्प भी तलाश कर रहा है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई के लिए सेमी-ने मिंग और को-ब्रांडिग के अधिकार देने का निर्णय लेते हुए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक चर्चा के बाद निविदा के लिए आवेदन करने की तिथि आठ नवंबर तक दी गई है। बिड के दस्तावेज एनसीआरटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और इसे केंद्र सरकार के सीपीपीपी (सेंट्रल पब्लिक प्रोक्योरमेंट पोर्टल) की ई-प्रोक्योरमेंट साइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

    अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय के साथ ही राष्ट्रीय और वैश्विक ब्रांड्स के लिए भी विज्ञापन करने का बेहतर विकल्प होगा। इस निविदा के अंतर्गत ब्रांड्स को स्टेशन के नाम के पहले या बाद में अपना नाम लगाने के अधिकार देने के साथ ही स्टेशन की दीवारों पर ब्रांड के रंगों के उपयोग करने का अधिकार दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश व निकास द्वारों सहित स्टेशन में कई अन्य स्थानों पर होर्डिग लगाने की अनुमति दी जाएगी।

    इसके साथ ही एनसीआरटीसी नमो भारत ट्रेनों में अगले स्टेशन के लिए की जाने वाली घोषणा के साथ को-ब्रांडेड नाम की घोषणा करने की भी पहल कर रहा है। यह ब्रांड्स को एक अवसर प्रदान करता है कि वे ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे यात्रियों तक अपने ब्रांड के साथ एक ही वक्त में पहुंच सकें।

    आनंद विहार और गाजियाबाद जैसे मल्टी-माडल इंटीग्रेशन की सुविधा प्रदान करने वाले स्टेशन अपनी अत्यधिक यात्री क्षमता के कारण एक महत्वपूर्ण ब्रांडिंग अवसर मुहैया करा रहे हैं। एनसीआरटीसी जल्द ही राजस्व अर्जन के लिए कई अन्य नवोन्मेषी पेशकश जैसे कि मीडिया राइट्स, स्टेशनों पर एफ एंड बी एवं रीटेल स्पेस,आफिसों और रिटेल के लिए फ्लोर, पोरिंग राइट्स, टेलिकाम एक्सेस राइट्स, वर्चुअल स्टोर्स आदि भी शुरू करेगा।

    ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड पर भारत की प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्घाटन किया था। ये पांचों स्टेशन इसी खंड का हिस्सा हैं।