मोबाइल पर अब यूजर्स को नहीं सुनाई देगी कोविड-19 की प्री-काल, दो साल पहले हुई थी शुरुआत, पढ़िए पूरा मामला
मोबाइल उपभोक्ताओं के फोन से कोविड-19 की प्री काल को हटा लिया गया है। इसका उद्देश्य कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलाना था कि नागरिकों को इससे कैसे सुरक्षित रहना चाहिए। लेकिन दो साल की अवधि के बाद प्री-कॉल रिकॉर्डिंग ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर अब कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने वाली कोविड-19 की प्री-काल सुनाई नहीं देगी। देशभर की टेलीकाम कंपिनयों ने इस प्री काल को हटा दिया है। दरअसल, दो साल पहले देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर देश की सभी टेलीकाम कंपनियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए सभी फोन पर कोविड-19 की प्री काल आरंभ की थी। जैसे जैसे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं तो मोबाइल से इसे हटाया जा रहा है। फिलहाल, सभी कंपनियों ने कोविड-19 की इस प्री काल को हटाने का निर्णय लिया है।
कोविड-19 के प्रति किया जा रहा था जागरूक: दरअसल, दो साल से ज्यादा समय से मोबाइल पर यह काल सुनाई दे रही थी। इसका उद्देश्य कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलाना था कि नागरिकों को इससे कैसे सुरक्षित रहना चाहिए। लेकिन दो साल की अवधि के बाद, प्री-कॉल रिकॉर्डिंग ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है और अब इसकी आवश्यकता नहीं है और इस काल को हटा लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।