Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर अब यूजर्स को नहीं सुनाई देगी कोविड-19 की प्री-काल, दो साल पहले हुई थी शुरुआत, पढ़िए पूरा मामला

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 02:56 PM (IST)

    मोबाइल उपभोक्ताओं के फोन से कोविड-19 की प्री काल को हटा लिया गया है। इसका उद्देश्य कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलाना था कि नागरिकों को इससे कैसे सुरक्षित रहना चाहिए। लेकिन दो साल की अवधि के बाद प्री-कॉल रिकॉर्डिंग ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है।

    Hero Image
    मोबाइल पर नहीं सुनाई देंगी कोविड-19 की प्री काल।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर अब कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने वाली कोविड-19 की प्री-काल सुनाई नहीं देगी। देशभर की टेलीकाम कंपिनयों ने इस प्री काल को हटा दिया है। दरअसल, दो साल पहले देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर देश की सभी टेलीकाम कंपनियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए सभी फोन पर कोविड-19 की प्री काल आरंभ की थी। जैसे जैसे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं तो मोबाइल से इसे हटाया जा रहा है। फिलहाल, सभी कंपनियों ने कोविड-19 की इस प्री काल को हटाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड-19 के प्रति किया जा रहा था जागरूक: दरअसल, दो साल से ज्यादा समय से मोबाइल पर यह काल सुनाई दे रही थी। इसका उद्देश्य कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलाना था कि नागरिकों को इससे कैसे सुरक्षित रहना चाहिए। लेकिन दो साल की अवधि के बाद, प्री-कॉल रिकॉर्डिंग ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है और अब इसकी आवश्यकता नहीं है और इस काल को हटा लिया गया है।