Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक का नया रूप हर आने-जाने वाले को कर रहा आकर्षित, कहीं और नहीं मिलेगी ऐसी व्यवस्था

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 02:57 PM (IST)

    पुनर्विकास का काम जैसे-जैसे अंतिम दौर में पहुंच रहा है वैसे-वैसे मुगलकालीन चांदनी चौक का नया रूप हर आने-जाने वाले को आकर्षित कर रहा है। यहां पर कई व्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्थरों के बोलार्ड चांदनी चौक की खूबसूरती को बखूबी बयान कर रहे हैं।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पुनर्विकास का काम जैसे-जैसे अंतिम दौर में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे मुगलकालीन चांदनी चौक का नया रूप हर आने-जाने वाले को आकर्षित कर रहा है। यहां पर कई व्यवस्था ऐसी है जो दिल्ली में कहीं और नहीं है। परियोजना से जुड़े लोगों के मुताबिक जब इसके पहले और दूसरे चरण का काम पूरा होगा, उसके बाद इसकी खूबसूरती और व्यवस्थाएं देखने लायक होंगी। वैसे अब भी लाल पत्थरों का मुख्य मार्ग, हरियाली लिए सेंट्रल वर्ज और सुव्यवस्थित फुटपाथ लोगों के मन को भा रहा है। सेंट्रल वर्ज और मोटर वाहन रहित मुख्य मार्ग के किनारे व बीच में लगे पत्थरों के बोलार्ड और बेंच पर लोग सुस्ताते हुए चांदनी चौक की खूबसूरती को निहार रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, स्टील के बैरिकेड व फुटपाथ के फुट प्रिंट पूरी दिल्ली में कहीं और नहीं हैं। चार भाषाओं में पट्टिका व स्ट्रीट लैंप भी अलग प्रकार के हैं। पहले चरण में मुख्य मार्ग के फुटपाथ और सड़क को आकर्षक रूप दिया गया है। यहीं नहीं, लालकिला चौराहे पर बना स्क्रैंबल क्रासिंग भी दिल्ली में कहीं और नहीं है। अगले चरण में चांदनी चौक के मुख्य मार्ग पर स्थित इमारतों को भी सजाया और संवारा जाएगा। अगस्त तक पहले चरण का काम पूरा करने की कोशिश इस माह के अंत तक मुख्य मार्ग के सभी काम पूरा करने की कोशिश होगी। कई संपर्क मार्गो पर स्टील के बैरिकेड लगा दिए गए हैं। स्ट्रीट लाइट व पट्टिका लगाने का काम चल रहा है।

    हालांकि, 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों के चलते सीसीटीवी लगाने का काम स्वतंत्रता दिवस के बाद शुरू होगा। इसी तरह सार्वजनिक शौचालयों और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का काम बाकी है, जिसे सितंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। तैयार हो रहा सेल्फी प्वाइंट सेल्फी प्वाइंट के मामले में भी यह ऐतिहासिक नगरी सबसे अलग होगी। यहां पत्थरों के सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जा रहे हैं, जो चांदनी चौक का पता बताने के साथ ही यादों में संजोने के लिए सेल्फी में कैद हो रहे हैं। यह सेल्फी प्वाइंट लाल किला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद के बीच में कई स्थानों पर लगाए जाएंगे।

    अगस्त के अंत में हो सकता है लोकार्पण

    पहले चरण का काम अगस्त में पूरा हो जाने की उम्मीद है। परियोजना से जुड़े लोगों के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त के अंत तक में इसका लोकार्पण भी करा दिया जाएगा।