Delhi News: वरिष्ठ भाजपा नेता का OSD बन पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी धमकी
Delhi News पीड़ित ने बताया कि 14 सितंबर की रात उनके सचिव शशांक सिंह के मोबाइल पर एक शख्स ने फोन किया और खुद को पार्टी के एक बड़े नेता का ओएसडी बताया। उसने शशांक से कहा कि जमाल सिद्दकी से कहो कि उनसे बात करें।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता का ओएसडी बताकर एक शख्स पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी को फोन कर फंसे हुए डेढ़ करोड़ रुपये निकलवाने को कहा। ऐसा नहीं करने पर पद से हटाने और जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में शक होने पर जमाल सिद्दकी ने आरोपित को पार्टी मुख्यालय में बुलाया और पुलिस को सूचना दे दी। फिलहाल आइपी इस्टेट पुलिस ने आरोपित हसनैस बकई और उसके साथी फरीउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।
खुद को बताया पार्टी के एक बड़े नेता का ओएसडी
पुलिस फिलहाल आरोपित के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा की अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी ने 20 सितंबर को शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि 14 सितंबर की रात उनके सचिव शशांक सिंह के मोबाइल पर एक शख्स ने फोन किया और खुद को पार्टी के एक बड़े नेता का ओएसडी बताया। उसने शशांक से कहा कि जमाल सिद्दकी से कहो कि उनसे बात करें। साथ ही उसने फोन नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पद और जान दोनों से हाथ धोने की दी धमकी
ओएसडी बने शख्स ने जमाल सिद्दकी को बेंगलुरु में फंसे डेढ़ करोड़ रुपये नहीं निकलवाने पर पद और जान से हाथ धोने की धमकी दी थी, साथ ही रुपये उल्टे जमाल सिद्दकी से वसूलने की भी बात कही। उन्होंने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से इस बोर में बात की तो पता चला कि कुछ अन्य लोगों को भी इस तरह के फाेन आए हैं,ऐसे में उन्हें शक हुआ।
उन्होंने फोन आने पर आरोपित को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में बुलाया। वह शख्स अपने एक साथी के साथ 20 सितंबर को मुख्यालय में पहुंचा। यहां पर कार्यालय सचिव अमीन ने आइपी एस्टेट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को दबोच लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।