Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: आंख बंद करो और सूरज की तरफ देखो,फिर महिला से ठग लिए सोने के झुमके

    By Pradeep Kumar ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 04:47 PM (IST)

    Delhi News महिला अस्पताल में दवाई लेने गई थी तभी एक ठग महिला के पास आया और बीमारी के बारे में पूछने लगा। इसके बाद महिला की बीमारी को दूर करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया।

    Hero Image
    Delhi News: इस मामले में महिला ने जीटीबी एनक्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी दिल्ली में लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी करने वाले दो लोगों को शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपितों की पहचान नईम और इमरान के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपित से लूटे हुए जेवरात बरामद कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपित काला जादू और हिप्नोटाइज के नाम पर लोगों को ठग ते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी हाल में ही उन्होंने एक महिला को आंख बंद कर सूरज की तरफ देखने का झांसा दिया और फिर उससे लाखों रुपये के जेवरात ठग लिए। दरअसल महिला अस्पताल में दवाई लेने गई थी तभी एक ठग महिला के पास आया और बीमारी के बारे में पूछने लगा। इसके बाद महिला की बीमारी को दूर करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया। इस मामले में महिला ने जीटीबी एनक्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

    उधर, मधु विहार इलाके में बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बुजुर्ग महिला से सोने के कंगन ठग लिए। उसके बदले में बुजुर्ग को नकली कंगन थमाकर फरार हो गए। चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता पुष्पा रानी की शिकायत पर पुलिस ठगी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बदमाशों की पहचान के लिए वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुष्पा रानी अपने परिवार के साथ आइपी एक्सटेंशन में रहती हैं, वह गृहणी हैं।

    बुधवार सुबह वह अपने पति हीरा लाल के साथ मोटरसाइकिल से आइपी एक्सटेंशन स्थित डीडीए के पार्क में गई थीं। उनके पति ने उन्हें पार्क के गेट के बाहर उतारा और खुद मोटरसाइकिल खड़ी करने पार्किंग में चले गए। उसी दौरान बुजुर्ग के पास एक व्यक्ति आया और उनसे कहा कि सामने मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोग पुलिसकर्मी हैं, वह उन्हें बुला रहे हैं। बुजुर्ग उनके पास चली गईं, बदमाशों ने उनसे कहा कि वह पुलिसकर्मी हैं और इलाके में आए दिन हत्याएं हो रही हैं।

    वह जांच कर रहे हैं कहीं कोई आपराधिक वारदात तो नहीं हो रही है, उन्होंने बुजुर्ग से कहा कि वह अपने कंगन उतारकर अपने बैग में रख लें। बदमाश कंगन उनके कंगन लूट सकते हैं। पीडि़ता डर गई और कंगन उतारकर बैग में रखने लगीं। एक बदमाश ने उनसे कंगन लिए और कागज में लपेट कर बुजुर्ग को थमा दिए। इसके बाद वहां से चले गए। पीडि़ता ने पति के पहुंचने पर उन्हें पूरी बात बताई, जब उन्होंने कागज खोला तो उसमें नकली कंगन रखे हुए थे।