Delhi Fake Website: नकली ई-कामर्स वेबसाइट के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
Delhi Fake Website इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक आपरेशंस यूनिट की टीम ने फर्जी ई-कामर्स वेबसाइट के जरिये लोगों को ठगने में शामिल देश में फैले गिरोह के सदस्य रवि अरोड़ा और दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। रवि अरोड़ा आया नगर और दिनेश शर्मा बुराड़ी का रहने वाला है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Fake Website: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने नामी ब्रांड के नाम पर नकली ई-कामर्स वेबसाइट बना ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह देशभर के लोगों से 60 लाख रुपये से अधिक ठग चुका है। पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, तीन लैपटाप और 10 डेबिट कार्ड जब्त किए हैं।
डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक, इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक आपरेशंस यूनिट की टीम ने फर्जी ई-कामर्स वेबसाइट के जरिये लोगों को ठगने में शामिल देश में फैले गिरोह के सदस्य रवि अरोड़ा और दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। रवि अरोड़ा आया नगर और दिनेश शर्मा बुराड़ी का रहने वाला है।
आरोपितों ने aggarwalandsons.co.in, hindsolution.co.in, bansaltraders.com, sunsolar.com और अन्य के नाम पर नकली व्यावसायिक वेबसाइटें बनाकर बड़ी संख्या में लोगों को ठगा है। एक पीड़ित कुशल शर्मा ने कुछ महीने पहले शिकायत कर आरोप लगाया कि उन्होंने एसी खरीदने के लिए गूगल पर सर्च किया। उन्होंने www.agarwalandsons.co.in पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। डिजिटल वालेट के माध्यम से 28,472 रुपये का भुगतान किया।
उधर, खजूरी खास इलाके में बिल्डर के घर से चोरों ने नकदी, गहनों और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त परिवार सो रहा था। पीड़ित नसीम अहमद की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। खजूरी खास क्षेत्र की श्रीराम कालोनी की गली नंबर-चार में रहने वाले नसीम अहमद बिल्डर हैं।
रविवार सुबह वह सोकर उठे तो देखा कि एक युवक उनके घर की दीवार से गली में कूद रहा है। घर के कमरों की जांच की तो उनका पर्स गायब था, जिसमें 500 रियाल और 1.46 लाख रुपये थे। घर के पहले तल पर जाकर देखा तो कान की चार सोने की बािलयां, चांदी की तीन पायल गायब थीं।
तीन मोबाइल फोन भी गायब थे। नकदी के साथ स्कूटी ले गया चोर: सोनिया विहार इलाके में रहने वाले संजीव कुमार के घर से चोर सोमवार सुबह स्कूटी, 1500 रुपये और मोबाइल ले गए। पीड़ित संजीव भी वारदात के वक्त घर में सो रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।