Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बदमाश ने थप्पड़ मारकर लूटा फोन, बाइक सवार ने युवती संग एक किमी तक पीछा कर दबोचा; जमकर हुई धुनाई

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    Delhi जीटीबी एन्क्लेव इलाके में स्कूटी सवार बदमाश ने एक युवती को थप्पड़ मारकर मोबाइल लूट लिया। लूट के बाद भागने लगा। युवती ने भी बदमाश के दुस्साहस के सामने घुटने नहीं टेके। उसने लिफ्ट लेकर एक किलोमीटर तक पीछा कर बदमाश काे राहगीरों की मदद से पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गांधी नगर निवासी सादिक के रूप में हुई है। पुलिस बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

    Hero Image
    Delhi: बदमाश ने थप्पड़ मारकर लूटा फोन, बाइक सवार ने युवती संग एक किमी तक पीछा कर दबोचा

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवादाता। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में स्कूटी सवार बदमाश ने एक युवती को थप्पड़ मारकर मोबाइल लूट लिया। लूट के बाद भागने लगा। युवती ने भी बदमाश के दुस्साहस के सामने घुटने नहीं टेके। उसने लिफ्ट लेकर एक किलोमीटर तक पीछा कर बदमाश काे राहगीरों की मदद से पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 

    राहगीरों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। बाद में सूचना पर पहुंची जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस को स्कूटी समेत सौंप दिया। दीपाली की शिकायत पर पुलिस ने लूट की धारा में प्राथमिकी की है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गांधी नगर निवासी सादिक के रूप में हुई है। पुलिस बदमाश का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

    बाइक सवार ने दी पीड़िता को लिफ्ट

    दीपाली अपने परिवार के साथ मंडोली इलाके में रहती हैं। दिलशाद गार्डन स्थित एक गैस एजेंसी के नौकरी करती हैं। सोमवार सुबह नौ बजे वह स्वामी दयानंद अस्पताल से पैदल अपने आफिस जा रही थी। कुछ दूर चलते ही एक स्कूटी सवार बदमाश आया और थप्पड़ मारकर उनका मोबाइल लूट लिया। वारदात कर बदमाश भागने लगा। पीड़िता ने शोर मचा दिया और एक मोटरसाइकिल सवार से लिफ्ट लेकर बदमाश का पीछा किया।

    एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया। बदमाश के पास से पीड़िता का मोबाइल भी बरामद हो गया। लोगों ने बदमाश को बुरी तरह से पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में बदमाश को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया।