Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G Network: दिल्ली के लोगों को खुशखबरी, जल्द मिलेगी हाई स्पीड नेटवर्क की सुविधा

    By Pradeep Kumar ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 04:10 AM (IST)

    Delhi News कमेटी में लोक निर्माण विभाग आइटी विभाग ऊर्जा विभाग नगर निगम एनडीएमसी और दिल्ली छावनी बोर्ड के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।पहले चरण में दिल्ली सहित 14 शहरों में अक्तूबर से इस सेवा के शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Delhi News: हर आधे किलोमीटर पर 5जी नेटवर्क के लिए स्माल सेल लगाए जाएंगे।

    नई दिल्ली [वी.के.शुक्ला]। दिल्ली की सड़कों, बाजारों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर जल्द ही हाई स्पीड नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए इलेक्ट्रिक पोल, साइड वाल, होर्डिंग, बस शेल्टर, ट्रैफिक सिग्नल और मेट्रो पिलर आदि पर स्माल सेल लगाकर 5जी नेटवर्क को फैलाया जाएगा।दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने विभिन्न विभागों और एजेंसियों को इस बाबत जरूरी जानकारी लोकेशन के साथ जीएसडीएल के पोर्टल पर मुहैया कराने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी में लोक निर्माण विभाग, आइटी विभाग, ऊर्जा विभाग, नगर निगम, एनडीएमसी और दिल्ली छावनी बोर्ड के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।पहले चरण में दिल्ली सहित 14 शहरों में अक्तूबर से इस सेवा के शुरू होने की उम्मीद है। यूजर्स को इससे तेज स्पीड इंटरनेट के अलावा कई अन्य लाभ मिलेंगे।शहरी विकास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों को जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

    सूत्र बताते हैं कि अभी इस पर काम शुरू किया गया है और कम से कम एक महीना लगेगा। हर आधे किलोमीटर पर 5जी नेटवर्क के लिए स्माल सेल लगाए जाएंगे। नई दिल्ली एकीकृत नगर निगम के परिसीमन के लिए गठित समिति द्वारा ड्राफ्ट जारी किए जाने का भाजपा ने स्वागत किया है। पार्टी के नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद ड्राफ्ट में बदलाव के लिए समिति को सुझाव दिए जाएंगे।

    उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। भाजपा नेेताओं का कहना है कि परिसीमन के ड्राफ्ट में कई व्यवहारिक कमियां हैं। अलग-अलग क्षेत्र के नेता इसे लेकर अपनी आपत्ति जता रहे हैं। पुराने वार्ड में बदलाव के तरीके, मतदाताओं की संख्या आदि को लेकर उनकी आपत्ति है। नगर निगम की समझ रखने वाले नेताओं को टीम बनाकर ड्राफ्ट का अध्ययन किया जाएगा।

    पूर्व पार्षदों, वार्ड में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। समिति के सामने आपत्ति दर्ज करा ड्राफ्ट में बदलाव की मांग की जाएगी।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता निगम चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। पार्टी जमीन पर काम कर रही है। नई आबाकरी नीति में भ्रष्टाचार सहित आम आदमी पार्टी की लोक विरोधी नीतियों से आम जानता में नाराजगी है। भाजपा लगातार चौथी बार निगम चुनाव में जीत हासिल करेगी।