Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के द्वारका में बनेगा देश का सबसे लंबा साइकिल ट्रेक, ये होगी इसकी खासियत

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 10:09 AM (IST)

    चिकित्सकों का कहना है कि रोजाना या सप्ताह में चार से पांच घंटे साइकिल चलाना आपको कई बीमारियों से बचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। दिल का दौरा कैंसर तनाव या अवसाद मधुमेह हड्डी संबंधी बीमारियों से आपके बचाव में इससे काफी मदद मिलेगी।

    Hero Image
    अभी प्रायोगिक तौर पर बन रहा 16 किलामीटर लंबा साइकिल ट्रैक

    नई दिल्ली [गौतम कुमार मिश्रा]। साइकिल चलाना इंसानों की सेहत के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है। साइकिल के इस दोहरे महत्व को समझते हुए डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की ओर से उपनगरी द्वारका में देश की सबसे बड़ी साइकिल ट्रैक परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। परियोजना के पहले चरण में प्रायोगिक स्तर पर अभी 16 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रेक का निर्माण कार्य चल रहा है। अच्छी बात यह है कि ट्रैक का करीब आधा हिस्सा बन भी चुका है। उम्मीद है कि आने वाले डेढ़ से दो महीने के भीतर यह ट्रैक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद इस ट्रैक का विस्तार उपनगरी के कोने कोने में किया जाएगा। द्वारका के सभी सेक्टरों से ट्रैक गुजारा जाएगा, जिसके नेटवर्क की पूरी लंबाई करीब 60 किलोमीटर होगी। इस लिहाज से यह देश का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक होगा। अभी देश का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक मुंबई में है जो करीब 39 किलोमीटर लंबा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल द्वारका सेक्टर 19 से सेक्टर 14 जाने के क्रम में यह ट्रैक सड़क किनारे कई जगहों पर नजर आती है। भले ही अभी इसपर साइकिलें नजर नहीं आती हैं, लेकिन ट्रैक पर जगह जगह लगे संकेतक आपका ध्यान खींच ही लेते हैं। यह ट्रैक सड़क के दोनों हिस्सों पर बनाया गया है। यानि गंतव्य तक जाने के लिए और वहां से गंतव्य तक लौटने के लिए दो अलग अलग लेन सड़क के दोनों ओर बनाए गए हैं। ट्रैक की चौड़ाई करीब साढ़े तीन मीटर है।

    यानि एक साथ ट्रैक पर दो साइकिलें आसानी से एक लेन में चल सकती हैं। ट्रैक के निर्माण के लिए सड़क किनारे फुटपाथ से ही जगह ली गई है। अच्छी बात यह है कि उपनगरी के फुटपाथ काफी चौड़े हैं, जिससे ट्रैक निर्माण के बाद ही पैदल चलने के लिए काफी जगह शेष रह जाती है। साइकिल फुटपाथ पर आसानी से चढ़ व उतर सकें इसके लिए जगह जगह ढलान बनाए गए हैं।

    जगह जगह साइकिल स्टैंड

    जरूरी नहीं कि जिनके पास अपनी साइकिल हो, वही व्यक्ति इस ट्रैक पर साइकिल दौड़ा सकते हैं। डीडीए अधिकारियों का कहना है कि परियोजना के तहत जगह जगह खासकर मेट्रो स्टेशनों के नजदीक साइकिल स्टेंड बनाए गए हैं। यहां आप साइकिल खड़ी करने के साथ साथ साइकिल किराए पर ले भी सकेंगे। किराए के लिए आपको क्या क्या कागजात दिखाने होंगे या इसके लिए कितने रुपये अदा करना होगा, इसका फैसला जल्द ही कर लिया जाएगा।

     

    साइकिल चलाने के स्वास्थ्य संबंधी फायदे

    चिकित्सकों का कहना है कि रोजाना या सप्ताह में चार से पांच घंटे साइकिल चलाना आपको कई बीमारियों से बचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। दिल का दौरा, कैंसर, तनाव या अवसाद, मधुमेह, हड्डी संबंधी बीमारियों से आपके बचाव में इससे काफी मदद मिलेगी। साइकिल किसी भी उम्र के व्यक्ति चला सकते हैं। साइकिल न सिर्फ चलाना बल्कि इसकी देखरेख भी काफी आसान है। आप छोटी दूरियों को मसलन बाजार, पार्क, स्कूल जैसी जगहों पर साइकिल से जाना काफी आसान है। यह आपकी फिटनेस के साथ साथ वजन को भी कम करने में मददगार साबित होगा।

    साइकिल चलाने से पर्यावरण को भी लाभ

    साइकिल चलाने से वायु व ध्वनि किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। सड़कों पर वाहनों के दबाव को भी यह कम करता है। इसे चलाने में किसी प्रकार इंधन की जरूरत नहीं होती। इसे खड़ी करने के लिए काफी कम जगह की जरूरत होती है। यानि पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए पेड़- पौधे की बलि लेने की नौबत नहीं आती है।