Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के एक्जिट पोल के नतीजों पर भरोसा कर रही थी आम आदमी पार्टी, पढ़िए नेता क्या बता रहे थे इसके पीछे का कारण?

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2022 11:42 AM (IST)

    राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि पंजाब में इन क्षेत्रों की हालात चूंकि ठीक नहीं हैं ऐसे में आप ने इन मुद्दों को ठीक से समझकर इस पर अपनी बात जनता के दिमाग में डालने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में खास फोकस किया।

    Hero Image
    पंजाब के एक्जिट पोल के आंकड़ों पर भरोसा कर रही थी आम आदमी पार्टी।

    नई दिल्ली [वी.के. शुक्ला]। पंजाब चुनाव परिणाम को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पहले से ही आश्वस्त दिख रही थी। पार्टी नेताओं का मानना था कि पंजाब में आप की ही सरकार बनेगी। पार्टी इसका आधार एक्जिट पोल को मानकर चल रही थी। हालांकि, पार्टी नेता सीटों को लेकर कोई बयान तो नहीं दे रहे थे लेकिन इतना जरूर कहते थे कि एक्जिट पोल का आंकड़ा सही साबित होने जा रहा है। पाटी के एक वरिष्ठ नेता का कहना था कि सीटें कितनी जीतेंगे, यह बृहस्पतिवार की दोपहर से पहले पता चल जाएगा, लेकिन हमारा आकलन है कि एक्जिट पोल के आंकड़े सही साबित होंगे और पंजाब में आप की सरकार बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आप ने अन्य मुद्दों को पीछे छोड़कर इस बार का पंजाब विधानसभा चुनाव बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर लड़ा है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि पंजाब में इन क्षेत्रों की हालात चूंकि ठीक नहीं हैं, ऐसे में आप ने इन मुद्दों को ठीक से समझकर इस पर अपनी बात जनता के दिमाग में डालने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में खास फोकस किया। वहां भी दिल्ली सरकार के गवर्नेस माडल को लागू करने की बात कही है।

    स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने केवल बात नहीं की है, बल्कि मतदाता के दिमाग में यह डालने की पुरजोर कोशिश की है कि अगर आप सत्ता में आई तो इन क्षेत्रों की हालत सुधारकर ही दम लेंगे। दूसरे दल इसे शायद आप की तरह मुद्दा नहीं बना सके। यही वह कारण हैं जो आप को चुनाव में जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त कर रहा है।

    पार्टी नेताओं को भरोसा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बात पर पंजाब की जनता ने झाड़ू पर मुहर लगाई है। पार्टी प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज कहते हैं कि पंजाब में चुनाव परिणाम ऐतिहासिक होने जा रहा है। एक्जिट पोल ही नहीं, पार्टी के अपने सर्वे भी भारी बढ़त दिखा रहे हैं। पंजाब में आप पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सक्षम होगी।