VIDEO: 'मैं जिंदा हूं, मरी नहीं...', शोरूम से THAR गिराने वाली महिला आई सामने
गाजियाबाद निवासी पवार ने इंस्टाग्राम पर बताया कि थार दुर्घटना में उनकी मृत्यु की खबरें झूठी हैं। पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में शोरूम से कार खरीदते समय यह हादसा हुआ। पवार ने कहा कि कार तेज आरपीएम पर थी और सेल्समैन ने पहले ही चेतावनी दी थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। पवार और उनके परिवार को कोई चोट नहीं आई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजियाबाद निवासी पवार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान में कहा, "इस वीडियो को बनाने का उद्देश्य झूठी खबरों का पर्दाफाश करना है। कुछ लोगों ने व्यूज और लाइक्स पाने के लिए झूठे वीडियो जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में शामिल महिला की हड्डी टूट गई और उसकी नाक टूट गई। उन्होंने कहा कि महिला की मौत हो गई है। ये सभी फर्जी वीडियो हैं।"
पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित शोरूम में हुई घटना के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय वह अपने परिवार और एक सेल्समैन के साथ कार में थीं।
उन्होंने कहा, "कार तेज आरपीएम पर थी, सेल्समैन ने हमें पहले ही बता दिया था और अचानक उसकी गति बढ़ गई। वह नीचे गिर गई और पलट गई।"
पवार ने आगे कहा, "कार के गिरते ही हम तीनों सामने के दरवाज़े से बाहर निकल गए और हममें से किसी को कोई चोट नहीं आई।" उन्होंने कहा, "मैं जिंदा हूं, मरी नहीं हूं। कृपया फर्जी वीडियो फैलाना बंद करें।"
उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली में एक महिला थार खरीदने के बाद इतनी उत्साहित हो गई कि उसने शोरूम की पहली मंजिल से शीशा तोड़कर सड़क पर छलांग लगा दी। महिला ने सोमवार शाम निर्माण विहार स्थित महिंद्रा शोरूम से 27 लाख रुपये की थार खरीदी थी।
उसने बताया कि उसने शोरूम में ही पूजा-अर्चना की थी। महिला को कार का पहिया एक नींबू पर रखना था, लेकिन उसने एक्सीलेटर अधिक दबा दिया। कार में शोरूम का एक कर्मचारी भी बैठा था। एक्सीलेटर अधिक दबाने की वजह से कार शोरूम की पहली मंजिल से शीशा तोड़कर 15 फीट नीचे सड़क पर गिर गई। कार के गिरते ही उसके एयरबैग खुल गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।