Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में घुसे कश्मीरी आतंकी, जामा मस्जिद के होटलों पर पुलिस ने मारे छापे

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jan 2018 03:05 PM (IST)

    वह एक जनवरी को दिल्ली आया था और उसने कनाट प्लेस से एटीएम से 40 हजार रुपये भी निकले थे।

    दिल्ली में घुसे कश्मीरी आतंकी, जामा मस्जिद के होटलों पर पुलिस ने मारे छापे

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई। जीआरपी ने यहां दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से संदिग्ध आतंकी को दबोच लिया। उसने अपने दो साथियों के दिल्ली में छिपे होने और आतंकी साजिश की जानकारी भी दी। ऐसे में दिल्ली पर खतरा बरकरार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पकड़े जाने के दौरान उसने भागने की कोशिश की और पूछताछ के दौरान किसी नुकीली चीज से सीने पर वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया। जीआरपी को खुफिया एजेंसियों से एक संदिग्ध कश्मीरी आतंकवादी के शताब्दी में यात्र करने का इनपुट मिला था।

    रविवार सुबह 8.30 बजे ट्रेन के यहां पहुंचते ही कोच-3 से अनंतनाग (कश्मीर) के गांव बिलगांव के रहने वाले बिलाल अहमद वानी को दबोच लिया गया। उससे अपना तथा एक महिला का आधार कार्ड और एक सिम मिला है।

    जीआरपी थाने में आर्मी इंटेलीजेंस, इंटेलीजेंस ब्यूरो, लोकल इंटेलीजेंस, एसपी सुरक्षा सिद्धार्थ वर्मा और एटीएस ने उससे आठ घंटे पूछताछ की। इस दौरान वह बार-बार अपने बयान बदलता रहा और गणतंत्र दिवस से पहले किसी घटना को अंजाम दिए जाने की साजिश की जानकारी दी।

    उसने बताया कि वह दिल्ली में ड्राइविंग करता था, लेकिन भाग निकला। गलत ट्रेन में बैठने के कारण वह मथुरा आ गया था। बाद में उसे एटीएस अज्ञात स्थान पर पूछताछ के लिए ले गई।

    पूछताछ के दौरान उसने किसी नुकीली वस्तु से अपनी छाती पर ताबड़तोड़ वार करके खुद को घायल कर लिया। इस पर पुलिस ने उसके दोनों हाथ पीछे बांध दिए।

    खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि वह एक जनवरी को दिल्ली आया था और उसने चार जनवरी को कनाट प्लेस से एटीएम से चालीस हजार रुपये भी निकले थे।