Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीः धार्मिक इमारत में तोड़फोड़ से तनाव, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 01:07 PM (IST)

    पुरानी दिल्ली के लाल कुंआ इलाके में धार्मिक इमारत में तोड़फोड़ से इलाके में तनाव फैल गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्लीः धार्मिक इमारत में तोड़फोड़ से तनाव, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

    नई दिल्ली, जेएनएन। पुरानी दिल्ली के लाल कुंआ इलाके में धार्मिक इमारत में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। तोड़फोड़ की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। धार्मिक इमारत में तोड़फोड़ से इलाके में तनाव फैल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि बीती रात एक धार्मिक इमारत में रखी गई मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई। लोग बताते हैं कि 1987 के बाद से धर्म के नाम पर यहां कभी फसाद नहीं हुआ।

    मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है। गुस्साए लोग मौके पर जुटे हुए हैं। फिलहाल स्थिति अभी पुलिस के नियंत्रण में है।

    तनाव के कारण हौज काजी बाजार बंद है। पुलिस की भारी मौजूदगी की वजह से मौके पर फिलहाल अभी तक लोग शांत हैं।

    उधर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि दो हौज काजी इलाके में पार्किंग के मुद्दे पर दो अलग-अलग समुदायों में झड़प हो गई थी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई है।

    दिल्ली-NCR की ताजा व महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक