गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की ये एंट्री रहेगी बंद, राजधानी समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव; देखें लिस्ट
परेड पास करने के दौरान इस 90 मिनट के लिए तिलक ब्रिज पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। इस लिहाज से ट्रेनें लेट होंगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से तिलक ब्रिज को एक घंटे तीस मिनट के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। परेड पास करने के दौरान इस 90 मिनट के लिए तिलक ब्रिज पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। इस लिहाज से ट्रेनें लेट होंगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह रुकावट सुबह 10:30 से 12 बजे दोपहर तक रहेगी। इस 90 मिनट के परेड के दौरान रेलवे का आवागमन पूरी तक बंद रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनें या तो कैंसिल रहेंगी या कुछ देरी से चलेगी।
इन सबके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है। 26 जनवरी को 64423- 64430 गाजियाबाद - नई दिल्ली-गाजियाबाद इएमयू ट्रेन पूरी तरह कैंसिल रहेगी। दिल्ली स्टेशन से नई दिल्ली- गाजियाबाद ईएमयू ट्रेन के रूट को डायवर्ट कर चलाया जाएगा।
64012 शकूरबस्ती से नई दिल्ली होते हुए पलवल इएमयू को भी डायवर्ट कर पटेल नगर- नई दिल्ली सफदरगंज- हजरत निजामुद्दीन होते हुए पलवल के लिए चलाया जाएगा।
वहीं अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 12313 सियालदाह- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी डायवर्ट करके चलाया जा सकता है। एक और राजधानी 22823 भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी ट्रेन को वाया दिल्ली डायवर्ट कर चलाया जाएगा।
डायवर्ट ट्रेनों के नंबर ट्रेनों का नाम
- 64901 कोसी कालान गाजियाबाद इएमयू
- 12877 रांची-नई दिल्ली-गरीब रथ
- 11078 जम्मू तवी पुणे झेलम एक्प्रेस
- 12626 दिल्ली त्रिवेंद्रम केरल एक्सप्रेस
- 12925 बांद्रा टर्मिनल अमृतसर कालका पश्चिम एक्सप्रेस
- 12627 बेंगलुरु -नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।