Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: मई में देशभर में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट

    By sanjeev Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:35 PM (IST)

    मौसम विभाग ने मई के महीने के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है। ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है और हीटवेव की आशंका भी जताई गई है। फिलहाल दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है लेकिन तीन दिनों के लिए आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली का AQI मध्यम श्रेणी में है।

    Hero Image
    आईएमडी ने जारी किया देश के मौसम का हाल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि मई में भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। हालांकि, बीच-बीच में आंधी-तूफान आने से गर्मी पिछले साल के भीषण स्तर तक नहीं पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में लू वाले दिनों की संख्या सामान्य से एक से चार दिन अधिक रहने की संभावना है।

    इन राज्यों में सामान्य से अधिक रहेगी गर्मी

    गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी सामान्य से ज़्यादा गर्मी वाले दिन रहने की संभावना है।

    आमतौर पर, दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश के अलग-अलग हिस्सों में मई में एक से तीन दिन गर्मी वाले दिन रहते हैं।

    महापात्र ने कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के ज़्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है।

    उत्तर भारत में बारिश सामान्य से ज़्यादा रहने की उम्मीद है, जो 64.1 मिमी की लंबी अवधि के औसत का 109 प्रतिशत है।

    उन्होंने कहा कि मई में लगातार और तीव्र तूफान आने से तापमान मई 2024 में देखे जाने वाले स्तर तक नहीं पहुंच पाएगा।

    अप्रैल में 72 हीटवेव दिन दर्ज किए गए

    उन्होंने कहा कि देश में अप्रैल में 72 हीटवेव दिन दर्ज किए गए। राजस्थान और गुजरात में सामान्य से ज़्यादा हीटवेव दिन (6 से 11 दिन), पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में (4 से 6 दिन) दर्ज किए गए, जबकि सामान्य तौर पर दो से तीन दिन होते हैं।

    पूर्व-मध्य भारत, महाराष्ट्र और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत के आस-पास के हिस्सों में एक से तीन हीटवेव दिन दर्ज किए गए, जो सामान्य तौर पर दो से तीन दिनों से थोड़ा कम है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में क्राइम ब्रांच का छापा, ई-सिगरेट रैकेट का पर्दाफाश; दो गिरफ्तार