अनमैरिड बेटी के प्रेग्नेंट होने का खुला राज तो चौंक गई मां, दोनों आरोपियों को बांधती थी राखी
बताया जा रहा है कि दो भाइयों ने अलग-अलग समय पर नाबालिग बहन को हवस का शिकार बनाया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में मौसेरे भाइयों ने राखी बांधने वाली बहन को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। बताया जा रहा है कि दो भाइयों ने अलग-अलग समय पर नाबालिग बहन को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता के पेट में दर्द होने पर मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची, तो जांच में उसके गर्भवती होने का पता चला। अपनी सगी बहन के बेटों की इस करतूत पर मां की सन्न रह गई।
शिकायत पर पुलिस ने 16 वर्षीय पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दुष्कर्म पीड़िता लड़की अपने परिवार के साथ वेस्ट विनोद नगर इलाके में रहती है। उसने पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उसकी दो मौसी शादीपुर इलाके में रहती हैं।
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल एक मौसी की तबीयत खराब होने पर वह देखभाल के लिए उनके पास गई और जुलाई 2017 से नवंबर तक वही रही। इसी दौरान मौसी के बेटे ने डरा-धमकाकर चार-पांच बार दुष्कर्म किया। इस बीच कुछ दिन के लिए वह दूसरी मौसी के घर गई तो वहां भी उनके बेटे ने तीन-चार बार दुष्कर्म किया।
तकरीबन दर्जनभर बार दुष्कर्म की शिकार नाबालिग पीड़िता की नवंबर के बाद माहवारी बंद हो गई। इसके बावजूद धमकी से डरी पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया।
वहीं, दो दिन पहले छह फरवरी को पेट में तेज दर्द होने पर मां उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई, जहां उसके गर्भवती होने का पता चला। उन्होने डॉक्टरों से बेटी का गर्भपात करने की गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टरो ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण और पीडि़ता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। बाद में पीडि़ता का गर्भपात भी करा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।